0

ट्रम्प यूक्रेन से दुर्लभ खनिज की डील करना चाहते हैं: कहा- युद्ध में मदद के बदले इसे लेकर समझौते को तैयार, उनके पास बढ़िया खनिज

वॉशिंगटन DC3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
28 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क में ट्रम्प और जेलेंस्की के मुलाकात की तस्वीर। - Dainik Bhaskar

28 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क में ट्रम्प और जेलेंस्की के मुलाकात की तस्वीर।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन को युद्ध में मदद जारी रखने के बदले रेयर अर्थ मटेरियल (दुर्लभ मृदा संसाधन) को लेकर एक समझौता करने की बात कही। AP न्यूज के मुताबिक सोमवार को ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में मीडिया से कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को अपने यूरोपीय सहयोगियों की तुलना में अधिक सैन्य और आर्थिक सहायता भेजी।

ट्रम्प ने कहा- हम यूक्रेन के साथ एक ऐसा समझौता करन चाहते हैं कि जिसके तहत वो अपने रेयर अर्थ मटेरियल और अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों की सुरक्षा करेगा।

ट्रम्प ने बताया कि कि उन्हें यूक्रेनी सरकार से यह मैसेज मिला है कि वे अमेरिका को आधुनिक तकनीकी अर्थव्यवस्था बनने में मदद करने के लिए रेयर अर्थ मटेरियल को लेकर एक समझौता करने को तैयार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया से कहा कि मैं रेयर अर्थ मटेरियल की सुरक्षा चाहता हूं। हम सैकड़ों अरब डॉलर लगा रहे हैं। उनके पास बहुत बढ़िया रेयर अर्थ मटेरियल है।

इलेक्ट्रॉनिक्स से IT तक में रेयर अर्थ मटेरियल का इस्तेमाल

यह 17 एलिमेंट्स का एक ग्रुप है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर मिलिट्री इक्विपमेंट तक में इस्तेमाल होता है। इसका उपयोग आईटी इंडस्ट्रीज, सौर ऊर्जा, केमिकल इंडस्ट्रीज के अलावा आधुनिक तकनीक ऑयल रिफाइनरी में केटेलिस्ट समेत कई इंडस्ट्रीज में उपयोग होता है।

ट्रम्प ने कहा- बेतुके युद्ध को खत्म करने जा रहे हैं

इससे पहले ट्रम्प ने कहा था कि जिन्होंने पहले कहा था कि वे यूक्रेन में संघर्ष को खत्म करने के लिए चर्चा जारी है। हम जल्द ही युद्ध खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा- हमने रूस और यूक्रेन के मामले में काफी प्रगति की है। हम देखेंगे कि क्या होता है। हम उस बेतुके युद्ध को रोकने जा रहे हैं।

युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका यूक्रेन को करीब 63 अरब डॉलर (5.45 लाख करोड़ रुपए) की मदद दे चुका है। ट्रम्प अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान भी एक दिन में यूक्रेन वॉर खत्म कराने की बात कह चुके हैं। हालांकि उन्होंने इसके बारे में कोई डिटेल नहीं दी थी।

जेलेंस्की बोले हमें शामिल किए बिना कोई भी वार्ता स्वीकार नहीं

वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि जब उनके देश को शामिल किया बिना अमेरिका और रूस के बिना कोई भी वार्ता स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके (ट्रम्प और पुतिन) अपने संबंध हो सकते हैं, लेकिन हमारे बिना यूक्रेन के बारे में बात करना सभी के लिए खतरनाक है।

जेलेंस्की ने कहा हमारी टीम ट्रम्प सरकार के संपर्क में हैं। जल्द ही हमारी आमने सामने की बैठक होगी। हमें इस पर और ज्यादा काम करने की जरूरत है।

————————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ का फैसला टाला:30 दिन की रोक लगाई; चीन पर आज से 10% टैरिफ लागू होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने के फैसले को 30 दिन के लिए टाल दिया है। ट्रम्प ने इसे लेकर सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से बात की। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fus-ukraine-rare-earth-material-deal-donald-trump-zelenskyy-134412291.html
#टरमप #यकरन #स #दरलभ #खनज #क #डल #करन #चहत #ह #कह #यदध #म #मदद #क #बदल #इस #लकर #समझत #क #तयर #उनक #पस #बढय #खनज
https://www.bhaskar.com/international/news/us-ukraine-rare-earth-material-deal-donald-trump-zelenskyy-134412291.html