0

कटनी में तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान: जबलपुर हाईवे पर बाइक सवार को टक्कर मारी; बहन के घर से लौट रहा था घर – Katni News

पोस्टमॉटर्म रूम के बाहर खड़े मृतक के परिजन।

कटनी में सोमवार रात सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी के पड़ुआ मोड़ पर कटनी-जबलपुर हाईवे पर यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के निमास गांव निवासी उमेश कोल के रूप में हुई है।

.

घटना उस समय हुई जब उमेश अपनी बहन के घर कैमोरी गांव से वापस लौट रहा था। पड़ुआ गांव मोड़ के पास वह अपनी बाइक से सड़क पार करा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल उमेश को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल चौकी प्रभारी रणदमन सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मंगलवार को पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार चालक की तलाश की जा रही है।

#कटन #म #तज #रफतर #कर #न #ल #यवक #क #जन #जबलपर #हईव #पर #बइक #सवर #क #टककर #मर #बहन #क #घर #स #लट #रह #थ #घर #Katni #News
#कटन #म #तज #रफतर #कर #न #ल #यवक #क #जन #जबलपर #हईव #पर #बइक #सवर #क #टककर #मर #बहन #क #घर #स #लट #रह #थ #घर #Katni #News

Source link