Disney Plus Hotstar Mobile प्लान की कीमत अब 499 रुपये वाले वार्षिक प्लान से शुरू होगी, जो पहले 399 रुपये थी। इसके अलावा, नए प्लान्स की बात करें, तो इसमें 899 रुपये वाला वार्षिक प्लान Disney+ Hotstar Super और 1,499 रुपये वाला वार्षिक प्लान Disney+ Hotstar Premium शामिल है। यह तीनों प्लान 1 सितंबर यानी कल से से लागू हो चुके हैं। इसके अलावा, कंपनी ने अपना Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन बंद कर दिया है। साथ ही
डिज़नी+ हॉटस्टार मोबाइल Netflix के Mobile प्लान जैसा ही है। यह आपको केवल एक मोबाइल डिवाइस तक ही सीमित रखता है, लेकिन इस पर आप एचडी वीडियो क्वालिटी का मज़ा ले सकते हैं। वहीं, जिन ग्राहकों के पास डिज़नी+ हॉटस्टार सुपर का सब्सक्रिप्शन है, वह लोग इसका आनंद एक साथ दो डिवाइस पर एचडी क्वालिटी में उठा सकते हैं। वहीं, यदि आपके पास डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, तो आप एक साथ चार डिवाइस पर इसका एक्सेस 4K क्वालिटी में प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें आप Disney+ Hotstar के सभी कॉन्टेंट, जिसमें Disney+ ऑरिज़नल, Disney, Marvel, Star Wars, National Geographic, HBO, FX, Showtime, 20th Century और Searchlight Pictures की हॉलीवुड फिल्में और टीवी शो शामिल हैं, यह कॉन्टेंट पहले केवल डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम तक ही सीमित था, जो कि अब सभी प्लान्स में उपलब्ध है।
Source link
#महग #हआ #Disney #Hotstar #सबसकरपशन #नए #पलनस #हए #लग
2021-09-02 11:31:20
[source_url_encoded