0

धार में गौरव दिवस के आयोजन को लेकर विवाद: पार्षद बोलीं- राजा भोज उद्यान की अनदेखी की गई, खिलाड़ियों के सम्मान का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था – Dhar News

धार नगर पालिका द्वारा आयोजित गौरव दिवस को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस की महिला पार्षद सारिका ठाकुर ने आयोजन को लेकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गौरव दिवस को मात्र औपचारिकता में बदल दिया गया। नगर पालिका ने जनप्रतिनिधियों को सिर्फ एक सूचना प

.

राजा भोज की प्रतिमा पर माला तक नहीं चढ़ाई गई आरोप लगाते हुए ठाकुर ने कहा कि सबसे चिंताजनक बात यह रही कि धार की पहचान राजा भोज के नाम से जुड़ी है, लेकिन उनके नाम पर बने भव्य उद्यान की पूरी तरह अनदेखी की गई। वहां मौजूद मंच और विशाल स्थान का उपयोग नहीं किया गया। यहां तक कि राजा भोज की प्रतिमा पर माला तक नहीं चढ़ाई गई। पार्षद का कहना है कि इस स्थान पर बड़े सम्मेलन या संगोष्ठी का आयोजन किया जा सकता था।

खिलाड़ियों के सम्मान का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि और अधिकारी चाहते, तो सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, संगोष्ठी और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से इस आयोजन को भव्य बना सकते थे। साथ ही राष्ट्रीय खेलों में धार का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था। कांग्रेसी पार्षद ठाकुर ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से आयोजन में हुई गड़बड़ियों व भ्रष्टाचार की जांच की मांग रखी है।

#धर #म #गरव #दवस #क #आयजन #क #लकर #ववद #परषद #बल #रज #भज #उदयन #क #अनदख #क #गई #खलडय #क #सममन #क #करयकरम #भ #परसतवत #थ #Dhar #News
#धर #म #गरव #दवस #क #आयजन #क #लकर #ववद #परषद #बल #रज #भज #उदयन #क #अनदख #क #गई #खलडय #क #सममन #क #करयकरम #भ #परसतवत #थ #Dhar #News

Source link