0

अमेरिका से डिपोर्ट 205 भारतीय कल पहुंचेंगे अमृतसर: इमिग्रेशन-बैकग्राउंड चेक होगा; क्रिमिनल निकले तो एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तारी – Amritsar News

यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप।

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के साथ ही वहां अवैध तरीके से घुसे लोगों को उनके देशों में वापस भेजने का काम शुरू हो गया है। अमेरिकन एजेंसियों ने इस तरह के जिन लोगों को आईडेंटिफाई किया है, उनमें कई भारतीय भी हैं। ऐसे ही 205 भा

.

अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह विमान बुधवार सुबह तकरीबन 9 बजे पहुंचने का अनुमान है। अमृतसर जिला प्रशासन से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके पास अभी तक डिपोर्ट होकर आ रहे 205 भारतीयों को डिटेन करने का कोई आदेश नहीं आया है।

अमृतसर एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी विमान में आ रहे सभी लोगों के अमृतसर एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे। इमिग्रेशन वगैरह के अलावा इन लोगों का पूरा बैकग्राउंड, खासकर क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक किया जाएगा। अगर किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड निकला तो उसे एयरपोर्ट में ही अरेस्ट कर लिया जाएगा। इस प्रोसेस में पूरा दिन लग सकता है।

सूत्रों के अनुसार, अमेरिका से डिपोर्ट हुए इन भारतीयों में कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं, जो भारत में कोई न कोई क्राइम करके अमेरिका निकल गए हों।

व्हाइट हाउस ने जानकारी देने से मना किया

इस बीच, अमेरिका में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि अमेरिकन एजेंसियों ने 538 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक संदिग्ध आतंकी, ट्रेन डी-अरागुआ गिरोह के 4 मेंबर और नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराध में शामिल रहे कई अपराधी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे लोगों को डिपोर्ट करने का अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है।

हालांकि, 205 भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने को लेकर कोई जानकारी अमेरिकन प्रशासन ने शेयर नहीं की। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस तरह की फ्लाइट्स से जुड़ी डिटेल साझा नहीं कर सकते।

ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास के प्रवासी भी डिपोर्ट

उधर अमेरिकन रक्षा मंत्रालय, पेंटागन ने टेक्सास के एल. पासो और कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में हिरासत में रखे गए 5 हजार से अधिक अप्रवासियों को उनके देश भेजने के लिए सेना के विमान उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है। अब तक अमेरिका से ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास के प्रवासी वापस भेजे जा चुके हैं।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fpunjab%2Famritsar%2Fnews%2Famerica-deport-indian-us-army-plane-land-amritsar-134412959.html
#अमरक #स #डपरट #भरतय #कल #पहचग #अमतसर #इमगरशनबकगरउड #चक #हग #करमनल #नकल #त #एयरपरट #पर #ह #गरफतर #Amritsar #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/amritsar/news/america-deport-indian-us-army-plane-land-amritsar-134412959.html