0

दतिया में दो बिजली कर्मचारी निलंबित: नशे में काम करते मिला आउटसोर्स कर्मी को बर्खास्त किया गया – datia News

मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने दतिया शहर जोन में कार्यरत दो नियमित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, एक आउटसोर्स कर्मचारी को नशे की हालत में कार्य करते पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त कर ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

.

उपमहाप्रबंधक के अनुसार, लाइन परिचारक रामस्नेही पाल और परीक्षण सहायक नीरज कुमार प्रजापति को कार्य में गंभीर लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में रामस्नेही पाल को महाप्रबंधक वृत्त भिंड कार्यालय में और नीरज कुमार प्रजापति को महाप्रबंधक वृत्त श्योपुर कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा।

इसी जोन में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी सूरज पाल के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है। कार्य के दौरान उसे नशे की हालत में पाया गया, जिसकी पुष्टि चिकित्सकीय परीक्षण में भी हुई। इसके बाद कंपनी ने उसे न केवल सेवा से बर्खास्त किया, बल्कि भविष्य में नौकरी के लिए अयोग्य घोषित करते हुए ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है।

#दतय #म #द #बजल #करमचर #नलबत #नश #म #कम #करत #मलआउटसरस #करम #क #बरखसत #कय #गय #datia #News
#दतय #म #द #बजल #करमचर #नलबत #नश #म #कम #करत #मलआउटसरस #करम #क #बरखसत #कय #गय #datia #News

Source link