0

WhatsApp Upcoming Features: व्हाट्सऐप ला रहा है बड़े काम का फीचर, जल्द सभी चैट में बना सकेंगे इवेंट!

Android और iOS के लिए WhatsApp बीटा वर्जन पर एक के बाद एक नए फीचर्स देखे जा रहे हैं। हाल ही में पता चला था कि Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मल्टी-अकाउंट फीचर पर काम कर रहा है। अब, एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है, जिसे Android के लिए WhatsApp बीटा वर्जन पर देखा गया है। प्लेटफॉर्म कथित तौर पर व्यक्तिगत चैट के अंदर इवेंट को बनाने की सुविधा पर काम कर रहा है। यदि यह फीचर रिलीज होता है, तो यूजर्स किसी भी चैट के लिए इवेंट बना सकेंगे, जो अभी तक केवल ग्रुप या कम्युनिटी के लिए मुमकिन था। नए फीचर में व्यक्तिगत चैट में इवेंट को बनाया जा सकेगा या इसके लिए रिमाइंडर लगाया जा सकेगा।

WhatsApp फीचर ट्रैकर WaBetaInfo ने Android के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.3.6 में एक नए फीचर को स्पॉट किया है। यह इवेंट फीचर है, जो व्यक्तिगत चैट में भी काम कर रहा है। इससे पहले केवल ग्रुप या कम्युनिटी में इवेंट बनाए जा सकते थे। नए वर्जन में इस फीचर को व्यक्तिगत चैट के लिए भी देखा गया है। रिपोर्ट बताती है कि यहां भी यूजर इवेंट बनाना, इसके लिए डेट या टाइम सेट करना, रिमाइंडर सेट करना आदि काम कर सकेंगे। 

फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए कथित तौर पर उपलब्ध है। ट्रैकर द्वारा स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जो दिखाता है कि यह फीचर कैसा दिखाई देता है। इसे चैट बार के साइड में मौजूद अटैच बटन पर टैप करके देखा जा सकता है। इवेंट में लोकेशन भी सेट की जा सकती है। इसके अलावा, इसमें वॉयस या वीडियो कॉल के लिए लिंक को भी सेट किया जा सकता है।

इसके अलावा, समान ट्रैकर ने हाल ही में बताया था कि WhatsApp अपने iOS ऐप के लिए एक ही डिवाइस पर कई अकाउंट को कंट्रोल करने की सुविधा देने पर भी काम कर रहा है। यह उन यूजर्स के लिए राहत लेकर आएगा, जो एक से अधिक अकाउंट रखते हैं और उन्हें मैनेज करने के लिए एक से अधिक डिवाइस साथ रखने के लिए मजबूर हैं। यह Meta के Instagram के समान हो सकता है, जहां यूजर्स ‘स्विच अकाउंट’ फीचर के जरिए अपने दूसरे अकाउंट पर एक क्लिक पर लॉग-इन कर सकते हैं। 

एक हालिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि बहुत जल्‍द यूजर्स अपने WhatsApp स्‍टेटस को सीधे फेसबुक या इंस्‍टाग्राम पर शेयर कर पाएंगे। यूं तो व्हाट्सऐप स्‍टेटस को इंस्‍टाग्राम या फेसबुक पर स्‍टोरीज के रूप में लगाने की सुविधा पहले से ही मौजूद थी, लेकिन यूजर्स को हर प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग पोस्‍ट करना होता था। बहुत जल्‍द यूजर्स को स्टेटस को सीधे इंस्‍टा या फेसबुक पर शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#WhatsApp #Upcoming #Features #वहटसऐप #ल #रह #ह #बड #कम #क #फचर #जलद #सभ #चट #म #बन #सकग #इवट
2025-02-04 16:20:31
[source_url_encoded