0

शिवानी दीदी बोलीं- हमने मानसिक स्थिति परिस्थितियों पर निर्भर की: सिवनी में कहा- इससे खुशियों का ग्राफ लगातार गिर रहा – Seoni News

ब्रह्माकुमारीज की शिवानी दीदी ने सिवनी के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में ‘उज्जवल भविष्य के लिए एक नई शुरुआत’ विषय पर प्रेरक उद्बोधन दिया। राष्ट्रपति से मिले नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित शिवानी दीदी ने कहा कि आज हमने अपनी मानसिक स्थिति को परिस्थितियों प

.

उन्होंने कहा कि पिछले 30-40 सालों में बाहरी जगत में तो विकास हुआ है, लेकिन आंतरिक जगत में खुशी, शांति और प्यार की कमी होती जा रही है। उन्होंने लोगों को अच्छे संस्कार अपनाने और किसी भी परिस्थिति में उनसे न भटकने की सलाह दी।

दैनिक भास्कर रिपोर्टर विनोद सोनी ने शिवानी दीदी से कुछ सवाल किए।

1. सवाल- वर्तमान परिवेश में लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं?

जबाव- आज के समय में परिस्थिति का ध्यान रखना चाहिए। राजयोग बहुत ही सहज और शक्तिशाली विधि है। जिसको हम रोज सीखते हैं और उसका थोड़ी देर अभ्यास करते हैं। मेडिटेशन बहुत आवश्यक है। इसको पूरे विश्व ने माना और और 21 दिसम्बर को पूरे वर्ल्ड ने उसको मनाया।

इससे आत्मा की शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। तनाव, चिंता, दर्द कम होता है। मानसिक बीमारियों से हम बच जाते हैं और स्वास्थ्य भी ठीक होने लगता है। संकल्प ठीक होते हैं तो श्रृष्टि बदलती है और सबसे महत्वपूर्ण हमारे रिश्ते जिनमें छोटी-छोटी बातों में टक्कर होती है। उनमें परिवर्तन होता है। थोड़ा सा समय निकाल के मेडिटेशन सीए। कल से राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है। 4 दिन के लिए 1 घंटे का समय जरूर निकालें और अपने घर का शक्ति स्तम्भ बने। पूरे परिवार को सारी प्रॉब्लम से बचाएं।

2. सवाल- आज के बच्चों में सहनशक्ति की कमी आ रही है?

जबाव- सहन शक्ति की कमी अर्थात आत्मा की शक्ति की कमी है। घर के माहौल का बहुत प्रभाव पड़ता है। बच्चा जब गर्भ में था तो घर का क्या माहौल था? टीबी देखती जा रही है। सुनती जा रही हैं, जा रही है, बाहर का खाना खा रही है। माता-पिता की स्थिति कैसी है। तो वह संस्कार गर्भ से ही आ रहे हैं। बहुत छोटी आयु में हम उनको फोन पकड़ा देते हैं। उससे वह क्या देख रहे हैं? वह प्राथमिक स्थिति है। उससे असर पड़ेगा ही।

घर में माता पिता या बड़े थोड़ा सा मेडिटेशन राजयोग का करना शुरू करें। हर रोज 10-15 मिनट भी करें तो सबसे पहला प्रभाव ही बच्चों पर पड़ता है। बच्चों का हमे डीप कनेक्शन होता है। हमारा प्रभाव पड़ता है। खुदकी शक्ति को बढ़ाना हैं, उनकी शक्ति भी बढ़ जाएगी।

संगीत संध्या का आयोजन किया गया

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस दौरान ब्रह्माकुमारी डॉ. दामिनी ने संगीत संध्या का आयोजन किया गया। माउंट आबू से आए अंतर्राष्ट्रीय माइंड और मेमोरी गुरु शक्ति राजसिंह ने भी प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। ब्रह्माकुमारी इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका हेमलता दीदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि 5 से 8 फरवरी तक स्मृति लॉन बारापत्थर में सुबह 7:00 से 8:30 और शाम 6:00 से 7:30 बजे तक ‘मैजिक ऑफ मेडिटेशन’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें मेडिटेशन और म्यूजिकल एक्सरसाइज के माध्यम से तन-मन को स्वस्थ रखने के टिप्स दिए जाएंगे। कार्यक्रम में जिले के सभी आठ विकासखंडों से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

#शवन #दद #बल #हमन #मनसक #सथत #परसथतय #पर #नरभर #क #सवन #म #कह #इसस #खशय #क #गरफ #लगतर #गर #रह #Seoni #News
#शवन #दद #बल #हमन #मनसक #सथत #परसथतय #पर #नरभर #क #सवन #म #कह #इसस #खशय #क #गरफ #लगतर #गर #रह #Seoni #News

Source link