खंडवा के बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई।
हरदा के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के भिरंगी रेलवे गेट के पास मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें खंडवा के बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय प्रफुल्ल शर्मा के रूप में हुई है। वह खंडवा जिले के नया हरसूद
.
छीपाबड़ थाना प्रभारी मुकेश गौड़ के मुताबिक छीपाबड़ से हरदा की ओर जा रही स्विफ्ट कार (MP-07-PM0869) सामने से आ रहे प्रफुल्ल की बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रफुल्ल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खिरकिया अस्पताल भेजा दिया। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
मृतक प्रफुल शर्मा।
#हरद #म #नय #हरसद #क #यवक #क #मत #भरग #गट #क #पस #कर #न #बइक #क #टककर #मर #डरइवर #फरर #Harda #News
#हरद #म #नय #हरसद #क #यवक #क #मत #भरग #गट #क #पस #कर #न #बइक #क #टककर #मर #डरइवर #फरर #Harda #News
Source link