मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 के दूसरे दिन 15 विभिन्न विधाओं की प्रतिभा देखने को मिली।
मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 का दूसरा दिन 15 विभिन्न विधाओं की प्रतिभाओं से सराबोर रहा। मंगलवार को उत्सव में कला के हर रूप का अनुभव हुआ, जो उत्साह और उमंग से भरा हुआ था। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अप
.
युवा उत्सव का दूसरा दिन भी उतना ही उत्सवमय रहा। पहले दिन जो माहौल उत्सव के लिए बना था, वह दूसरे दिन और भी चरम पर पहुंच गया। विभिन्न विधाओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर खुद को श्रेष्ठ साबित करने का पूरा प्रयास किया। दूसरे दिन स्कीट, माइम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, परिचर्चा, एकांकी, मिमिक्री, प्रश्नमंच, पोस्टर मेकिंग, शास्त्रीय कण्ठ संगीत, शास्त्रीय स्वर वाद्य, शास्त्रीय ताल वाद्य, सुगम संगीत, समूह गान भारतीय, कार्टूनिंग, और क्ले माडलिंग विधाओं की प्रतियोगिताएं हुईं।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतिभागियों ने रंगों के माध्यम से अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। अर्थशास्त्र विभाग में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कल्पना को रंगों से कोरे कागज पर साकार किया। किसी ने इंदौर की महारानी मातोश्री अहिल्याबाई का चित्र सफेद कागज पर उकेरा, तो किसी ने युवा उत्सव को अपनी कला का प्रदर्शन बनाने का प्रयास किया। प्रतिभागियों ने तिरंगा और भारतीय सेना का भी चित्रण किया।
डिजिटल माध्यमों के उपयोग से भारत का तेजी से हो रहा विकास
प्रतिभागियों ने अपनी तर्कशक्ति का प्रदर्शन वाद-विवाद प्रतियोगिता में किया। “डिजिटल परिवर्तन ही सतत सामाजिक-आर्थिक विकास की कुंजी” विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में दोनों पक्षों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। विषय के पक्ष में बोलते हुए प्रतिभागियों का तर्क था कि डिजिटल माध्यमों के उपयोग से ही भारत में तेजी से विकास हो रहा है। डिजिटल परिवर्तन ने कई कार्यों को आसान बना दिया है। उदाहरण स्वरूप, चैट-जीपीटी ने क्रांति ला दी है। जो काम घंटों में होते थे, वह अब मिनटों में संभव हो रहे हैं। कोविड जैसी महामारी के दौरान भी डिजिटल माध्यम ही लोगों का सहारा बने, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
वहीं विपक्ष में अपनी बात रखने वाले प्रतिभागियों का कहना था कि डिजिटल माध्यमों के आने से समाज में अव्यवस्था बढ़ रही है और मानवता का पतन हो रहा है। सोशल मीडिया पर चलने वाली रील्स अश्लीलता को बढ़ावा दे रही हैं और महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डाल रही हैं। उनका मानना था कि डिजिटल माध्यमों के कारण भारत में मानवता खत्म हो रही है, जो सामाजिक दृष्टिकोण से सबसे बड़ा नुकसान है।
मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 में दिखी भारतीयता की झलक।
कार्टून के माध्यम से महाकुंभ के सभी पहलुओं की प्रस्तुति
कार्टून प्रतियोगिता में महाकुंभ का प्रभावी चित्रण हुआ। प्रतिभागियों ने कार्टून के माध्यम से महाकुंभ के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत किया। कुछ ने कुंभ स्नान को दर्शाया, तो कुछ ने साधु बाबा को चित्रित किया। एक प्रतिभागी ने मौनी अमावस्या पर कुंभ में हुए हादसे को कार्टून के जरिए व्यक्त किया।
इसके साथ ही, भारतीय ज्ञान परंपरा और उसकी राष्ट्र की दैनंदिन जीवनशैली में प्रासंगिकता पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत रामचरित मानस की चौपाई से हुई। प्रतिभागियों का कहना था कि, भारतीय ज्ञान परंपरा असल में मानवता की स्थापना की परंपरा है। भारतीय संस्कृति की नींव भारतीय ज्ञान परंपरा में ही निहित है। भारत का ज्ञान न केवल भारत, बल्कि सम्पूर्ण विश्व का ज्ञान है। यही भारतीय ज्ञान परंपरा वास्तव में भारत का आधार है।
सुगम संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी संगीत कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। उनके स्वर और रागों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। किसी ने मराठी अभंग “पाण्डुरंगा” की प्रस्तुति दी, तो किसी ने श्याम रंग पर भजन गाया, जो वातावरण को भक्तिमय बना गया। इसके अलावा, कुछ ने गजल भी प्रस्तुत की।
युवा उत्सव का समापन कल
मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव ‘युवान 2024-25’ का समापन 5 फरवरी को तक्षशिला परिसर में आयोजित समारोह से होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर उपस्थित रहेंगी, जबकि महापौर पुष्यमित्र भार्गव और उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह समारोह सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। समारोह के दौरान विजेताओं की घोषणा की जाएगी और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी रजिस्ट्रार डॉ. अजय वर्मा ने दी।
#यव #उतसव #म #कल #तरक #और #रचनतमकत #क #सगम #वधओ #म #दख #परतभओ #क #चमक #समपन #कल #Indore #News
#यव #उतसव #म #कल #तरक #और #रचनतमकत #क #सगम #वधओ #म #दख #परतभओ #क #चमक #समपन #कल #Indore #News
Source link