अस्पताल चौकी पुलिस ने जांच में लिया मामला।
सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एफएसएल कॉलोनी में काम करते समय मजदूर पेड़ से गिर गया। घटना में आई गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। मर्ग कायम कर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
.
पुलिस के अनुसार, बांदरी थाना क्षेत्र के सेवन गांव में रहने वाला कमलेश रैकवार (26) मंगलवार देर शाम घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुआ था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के साथ आए लोगों ने पुलिस को बताया कि कमलेश एफएसएल कॉलोनी में पेड़ काटने का काम कर रहा था। तभी वह पेड़ से नीचे गिर गया। घटना में जमीन पर गिरने से कमलेश के सिर में गंभीर चोट आई। घटना देख आसपास के लोगों ने उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर बीएमसी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।
#सगर #म #पड़ #स #गरकर #मजदर #क #मत #एफएसएल #कलन #म #छटई #क #कम #कर #रह #थ #सर #म #चट #लगन #स #गई #जन #Sagar #News
#सगर #म #पड़ #स #गरकर #मजदर #क #मत #एफएसएल #कलन #म #छटई #क #कम #कर #रह #थ #सर #म #चट #लगन #स #गई #जन #Sagar #News
Source link