0

इन 8 Android ऐप्स की वजह से फिर मंडराया Joker वायरस का खतरा, अगर बचना है तो तुरंत करें अनइंस्टॉल

बेल्जियाई पुलिस ने Android यूजर्स को एक बार फिर सावाधान किया है। पुलिस ने ‘जोकर’ वायरस की वापसी की चेतावनी दी है और एंड्रॉयड यूज़र्स को 8 ऐप्स से बचने की सलाह भी दी है। बता दें, Joker Virus गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) के अंदर खुद को ऐप्स की आड़ में छिपा लेता है और एक बार जब यूज़र इसे अपने फोन में इस्टॉल करता है, तो यह ऐप के जरिए डिवाइस को संक्रमित कर देता है। यह वायरस कथित तौर पर बिना आपकी भनक के पेमेंट सर्विस तक पहुंच प्राप्त कर सकता है।  

बेल्जियाई पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर एक स्टेटमेंट जारी किया है और बताया है कि जोकर वायरस Google Play Store पर 8 ऐप्स में मिला है। ये वही 8 ऐप्स हैं, जिन्हें सिक्योरिटी लैब्स Quick Heal के रिसर्चर्स ने इसी साल जून में डिटेक्ट किया था। गूगल से शिकायत करने वर सर्च दिग्गज ने इन्हें गूगल प्ले से हटा भी दिया था। हालांकि, यदि ये ऐप्स किसी डिवाइस में अभी भी इस्टॉल है, तो इसे तुरंत हटाने की आवश्यक्ता है। 

पुलिस ने यूज़र्स को चेतावनी दी है कि वे इन 8 ऐप्स को अपने मोबाइल फोन से जल्द से जल्द हटा दें। इनमें Auxiliary Message, Element Scanner, Fast Maic SMS, Free CamScanner, Go Messages, Super Message, Super SMS और Travel Wallpapers ऐप शामिल हैं। इन ऐप को अभी भी चलाने वाले यूज़र्स ‘जोकर’ वायरस का शिकार बन सकते हैं।

‘Joker’ वायरस सबसे पहले 2017 में सामने आया था। क्विक हिल के मुताबिक, जोकर वायरस डेटा, एसएमएस, कॉन्टेक्ट, डिवाइस इनफॉर्मेशन के साथ-साथ ओटीपी जैसी बेहद संवेदनशील जानकारियों को हथियाता है। यह वायरस पेमेंट सर्विस तक पहुंच प्राप्त कर सकता है और यूज़र्स के बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकता है। यदि ऊपर बताई 8 ऐप्स में से आपके मोबाइल में भी कोई ऐप है, तो हम आपको उसे तुरंत हटाने की सलाह देंगे।

Source link
#इन #Android #ऐपस #क #वजह #स #फर #मडरय #Joker #वयरस #क #खतर #अगर #बचन #ह #त #तरत #कर #अनइसटल
2021-08-26 12:15:09
[source_url_encoded