मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा(Engineering & Food Safety Exam 2024) में मध्य प्रदेश के इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति सहित अन्य विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सामान्य अध्ययन और सिविल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय शामिल होंगे।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 05 Feb 2025 07:43:23 AM (IST)
Updated Date: Wed, 05 Feb 2025 08:51:21 AM (IST)
HighLights
- परीक्षा में मध्य प्रदेश के इतिहास और संस्कृति पर जोर दिया जाएगा।
- सामान्य अध्ययन में राजनीति, अर्थव्यवस्था और भूगोल शामिल होंगे।
- एमपीपीएससी परीक्षा के लिए पंजीयन 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(MPPSC Exam)। अभियांत्रिकी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रिक्त पदों को लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) परीक्षा करवाने जा रहा है। इसे लेकर आयोग ने पाठ्यक्रम जारी किया है। सामान्य अध्ययन में प्रदेश के इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति सहित अन्य विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
खाद्य सुरक्षा परीक्षा में खंड ‘ब’ में खाद्य विज्ञान, फूड माइक्रोबायोलाजी, फूड एंड न्यूट्रिशन, इंडियन फार्मिंग सिस्टम सहित कई टापिक रखे हैं। वहीं अभियांत्रिकी परीक्षा में खंड ‘ब’ में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय से जुड़े टापिक दिए हैं।
परीक्षा में सामान्य अध्ययन और सिविल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय होंगे। दोनों परीक्षा में होने वाले पेपर का विवरण भी दिया गया है। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनों में 450 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
14 मार्च से शुरू होंगे पंजीयन
2022 के बाद आयोग ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024 रखी है। इसके माध्यम से पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के छह, जल संसाधन विभाग के तीन, आदिम जाति कल्याण विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो-दो रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगी। अभी लिखित परीक्षा की तारीख घोषित होनी बाकी है।
लिखित परीक्षा जून में प्रस्तावित
17 साल बाद आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 रखी है। लिखित परीक्षा जून में प्रस्तावित है। परीक्षा के माध्यम से रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें 28 अनारक्षित, 16 एससी, 28 एसटी, 38 ओबीसी और 10 ईडब्ल्यूएस पद शामिल हैं।
आयोग ने पात्रता को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी। इसमें सिर्फ वे ही उम्मीदवार पात्र होंगे, जिनकी डिग्री के हर साल में केमिस्ट्री विषय है। एमबीबीएस करने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे, लेकिन फार्मेसी, बीएएमएस, बीएचएमएस वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं।
Source link
#MPPSC #Exam #अभयतरक #और #खदय #सरकष #अधकर #परकष #क #सलबस #हआ #जर #पछ #जएग #एमप #स #जड #परशन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mppsc-exam-engineering-and-food-safety-exam-2024-syllabus-8379186