0

राष्ट्र संत विद्यासागर महाराज की प्रथम पुण्यतिथि कल: भोपाल विधानसभा में गुरु गुणानुवाद सभा, मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि – Bhopal News

भोपाल में राष्ट्र संत आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर 6 फरवरी को विधानसभा परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस गुरु गुणानुवाद सभा का शुभारंभ सुबह 8

.

कार्यक्रम में आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य प्रमाण सागर महाराज और आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि आदित्य सागर महाराज सहित अन्य संत उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। सांसद आलोक शर्मा कार्यक्रम के संयोजक होंगे।

इस अवसर पर मुनि संघ द्वारा आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन, कृतित्व और व्यक्तित्व पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा। गुणायतन और समर्पण समूह कार्यक्रम की सहयोगी संस्थाएं हैं। कार्यक्रम की तैयारियों में दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बांगा, मंत्री मनोज आर एम, गुणायतन के प्रचार मंत्री अनुभव सराफ सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

#रषटर #सत #वदयसगर #महरज #क #परथम #पणयतथ #कल #भपल #वधनसभ #म #गर #गणनवद #सभ #मखयमतर #महन #यदव #हग #मखय #अतथ #Bhopal #News
#रषटर #सत #वदयसगर #महरज #क #परथम #पणयतथ #कल #भपल #वधनसभ #म #गर #गणनवद #सभ #मखयमतर #महन #यदव #हग #मखय #अतथ #Bhopal #News

Source link