0

विश्व कैंसर दिवस पर इंदौर कार्यक्रम 6 फरवरी को: तीन प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ देंगे मार्गदर्शन, राजयोग पर भी होगी चर्चा – Indore News

इंदौर में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के न्यू पलासिया स्थित ज्ञान शिखर में 6 फरवरी को प्रातः 8 बजे यह विशेष कार्यक्रम होगा।

.

कार्यक्रम में तीन प्रमुख कैंसर विशेषज्ञ अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। एशियन इंस्टिट्यूट के प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय देसाई, शेल्बी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. नयन गुप्ता और कैंसर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. राकेश तारण कैंसर के बढ़ते प्रभाव, इससे बचाव और उपचार के विषय में जानकारी साझा करेंगे। इस अवसर पर इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। वे “राजयोग एक औषधि” विषय पर अपने विचार रखेंगी और आशीर्वचन देंगी। यह कार्यक्रम वर्तमान समय में बढ़ती कैंसर की समस्या को देखते हुए विशेष महत्व रखता है।

#वशव #कसर #दवस #पर #इदर #करयकरम #फरवर #क #तन #परसदध #कसर #वशषजञ #दग #मरगदरशन #रजयग #पर #भ #हग #चरच #Indore #News
#वशव #कसर #दवस #पर #इदर #करयकरम #फरवर #क #तन #परसदध #कसर #वशषजञ #दग #मरगदरशन #रजयग #पर #भ #हग #चरच #Indore #News

Source link