वकील प्रशांत शर्मा, जिनके साथ यह घटना हुई है।
ग्वालियर में एक वकील के साथ आठ से दस बदमाशों ने मारपीट कर 5500 रुपए और सोने की चेन छीन ली। घटना मंगलवार रात कंपू स्थित टकसाल स्कूल के पास की है। हमलावरों में दो की पहचान वकील ने कर ली है। हमलावरों ने ही उसे कॉल कर मिलने बुलाया था।
.
पुलिस ने दो नामजद सहित 9 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में लूट की धाराएं नहीं लगाई हैं। इसके चलते एडवोकेट एसोसिएशन में नाराजगी है। बुधवार दोपहर वकील एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।
शहर के सिकंदर कंपू इलाके में स्थित सांई विहार कॉलोनी के इमली नाका निवासी प्रशांत शर्मा पुत्र छोटे लाल शर्मा वकील हैं। वह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। मंगलवार शाम उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम विकास पांडे बताया और उसे टकसाल स्कूल के पास मिलने बुलाया। जब वह वहां पर पहुंचे तो विकास के साथ मोहित प्रजापति भी था।
दोनों ने आते ही वकील को पकड़ लिया। इतने में उनके साथ सात से आठ लड़के और आ गए थे। सभी ने शराब के लिए पैसे मांगे। वकील से बोले की तुम्हारे भाई के दोस्त ने 52 हजार रुपए लिए हैं। यह रुपए 10 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाए, वरना अच्छा नहीं होगा।
जब वकील ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर 5500 रुपए और सोने की चेन छीन ली। जाते-जाते वकील को धमकी देते हुए गए कि पुलिस के पास जाएगा तो जान से मार देंगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
वकील बोले-पुलिस ने डकैती की धारा नहीं लगाई घटना के बाद पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। जिससे वकीलों में आक्रोश है। पीड़ित एडवोकेट प्रशांत शर्मा का कहना है कि दाे हमलावरों को मैं पहचानता था और 7 से 8 अन्य थे जिनको मैं नहीं पहचानता। पुलिस ने इसमें डकैती की धारा नहीं लगाई है। कंपू थाना पुलिस न जाने किसके दबाव में है।
#गवलयर #म #वकल #स #छन #रपएसन #क #चन #कल #कर #मलन #बलय #फर #क #मरपट #आरपय #क #खलफ #ममल #दरज #Gwalior #News
#गवलयर #म #वकल #स #छन #रपएसन #क #चन #कल #कर #मलन #बलय #फर #क #मरपट #आरपय #क #खलफ #ममल #दरज #Gwalior #News
Source link