0

बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी से निगरानी: प्राइवेट स्कूल में बनाए जाएंगे सेंटर; 25 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की एग्जाम – Dhar News

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए तकनीकी इंतजाम किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी और नकल की किसी भी गतिविधि पर उड़नदस्ता तत्काल कार्रवाई करेगा।

.

25 फरवरी से शुरू हो रही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मंडल ने नई गाइडलाइन जारी की है। इस बार केवल उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, जहां सीसीटीवी कैमरे, इंटरनेट, फर्नीचर, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस कारण से इस बार निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संभावना अधिक है।

सहायक संचालक आनंद कुमार पाठक के अनुसार, परीक्षा केंद्रों से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी और प्रस्ताव मंडल को भेज दिए गए हैं। नए परीक्षा केंद्र शुरू करने का अधिकार जिला पंचायत सीईओ को दिया गया है, जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुमोदन के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

कुछ जरुरी फैक्ट

  • जिले में 103 परीक्षा केंद्र
  • 14 परीक्षा केंद्र संवेदनशील।
  • 20 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था।
  • 15 से अधिक केंद्रों पर गलियारों में लगे कैमरे।
  • 78 परीक्षा केंद्रों पर नहीं है कैमरे

छात्रों की स्थिति

कक्षा नियमित छात्र प्राइवेट छात्र
10वीं 24159 2148
12वीं 20236 3684

#बरड #परकष #म #ससटव #स #नगरन #परइवट #सकल #म #बनए #जएग #सटर #फरवर #स #शर #हग #10व12व #क #एगजम #Dhar #News
#बरड #परकष #म #ससटव #स #नगरन #परइवट #सकल #म #बनए #जएग #सटर #फरवर #स #शर #हग #10व12व #क #एगजम #Dhar #News

Source link