जबलपुर में बढ़ते साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 11 फरवरी तक चलेगा, जिसके तहत बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने पुलिस कर्मियों ने आम जनता को साइबर फ्रॉड से बचन
.
एसआई सोनल पांडे और प्रशंसा तांडे ने बताया कि जानकारी के अभाव में लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। इसी कारण इस अभियान के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जा रहा है। विशेष रूप से, अगर कोई व्यक्ति खुद को बैंक अधिकारी बताकर या डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर कॉल करता है, तो तुरंत डायल 100 या 1930 पर सूचना दें।
पिछले कुछ महीनों में जबलपुर में साइबर ठगी के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लाखों रुपए की धोखाधड़ी हुई है। चिंताजनक बात यह है कि इन ठगी के शिकार होने वालों में सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं। वर्ष 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक 2100 से अधिक साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fpolice-campaign-to-prevent-cyber-fraud-134419454.html
#सइबर #फरड #स #बचव #क #लए #पलस #क #अभयन #म #आई #थ #स #जयद #शकयत #पलस #न #लग #क #कय #जगरक #Jabalpur #News