पन्ना में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। किसानों ने विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के किए गए वादों को पूरा न करने के विरोध में यह आक्रोश रैली निकाली। प्रदर्शनकारी किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम
.
ज्ञापन में किसानों ने बताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया था। साथ ही, 25 हजार रुपए में कृषि कार्य के लिए निजी ट्रांसफॉर्मर देने की बात कही थी। डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी यह वादे पूरे नहीं हुए हैं।
किसानों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
किसान बोले- हमें डिफाल्टर घोषित किया जा रहा
किसानों ने 2018 में कांग्रेस सरकार की ओर से की गई कर्ज माफी का भी मुद्दा उठाया। उनका कहना है कि सत्ता परिवर्तन के बाद बैंक जबरन वसूली कर रहे हैं और किसानों को डिफाल्टर घोषित किया जा रहा है। इसके अलावा, फसल बीमा, जमीन के रजिस्ट्री रेट, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा और जे.के. सीमेंट कंपनी की अधिग्रहित की गई जमीनों पर रोजगार की मांग भी ज्ञापन में शामिल की गई।
किसानों ने मांग की है कि सरकार इन सभी मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करे और उनकी समस्याओं का समाधान करें।
#पनन #म #टरकटर #क #सथ #कसन #न #नकल #रल #कलकटरट #पर #कय #परदरशन #धनगह #क #कमत #बढन #क #मग #Panna #News
#पनन #म #टरकटर #क #सथ #कसन #न #नकल #रल #कलकटरट #पर #कय #परदरशन #धनगह #क #कमत #बढन #क #मग #Panna #News
Source link