WhatsApp ने सात बैकग्राउंड की लिस्ट इस फीचर के तहत जोड़ी है, जिसमें से आप अपने दोस्तों व परिवारवालों को पैसे भेजते वक्त सबसे ज्यादा रेलेवेंट बैकग्राउंड का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा, कुछ थीम-बेस्ड बैकग्राउंड को भी पेश किया गया है, जिसमें रक्षाबंधन भी शामिल है इस थीम-बेस्ड बैकग्राउंड का इस्तेमाल आप खासतौर पर 22 अगस्त रविवार को पड़ने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपनी बहन को पैसे ट्रांसफर करते वक्त कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सऐप ने बर्थडे, हॉलीडे और ट्रेवलिंग जैसे अवसरों पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी बैकग्राउंड को एड किया है।
How to choose a payment background on WhatsApp
WhatsApp पर नई पेमेंट करते वक्त पेमेंट बैकग्राउंड को चुनने के लिए आपको ‘Send Payment’ स्क्रीन पर बैकग्राउंड आइकन पर टैप करना होगा। आइकन पर टैप करने के बाद ऐप आपको नीचे उपलब्ध बैकग्राउंट की लिस्ट दिखाएगा, जिसमें से आप अपने लिए और अपनी पेमेंट को मैच करने वाली बैकग्राउंट थीम को चुन सकते हैं। बैकग्राउंड के साथ ही आप पेमेंट क्यों कर रहे हैं, इसका कारण या फिर अपना एक्सप्रेशन भी बाकग्राउंड में डिस्क्राइब कर सकते हैं।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैसे प्राप्त करने वाला शख्स पेमेंट को बैकग्राउंड के साथ प्राप्त करेगा।
आपको बता दें, व्हाट्सऐप ने पिछले साल नवंबर महीने में कई महीनों की टेस्टिंग के बाद व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस शुरू की थी। इस सर्विस को पांच बैंकिंग पार्टनर्स के साथ शुरू किया गया था, लेकिन बाद में इसमें पार्टनर्स की संख्या घटकर चार रह गई जो हैं Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank और State Bank of India (SBI)। सर्विस में Jio Payments Bank को लिस्ट से हटा दिया गया था।
Source link
#WhatsApp #न #भरत #म #लनच #कय #Payments #Backgrounds #फचर #अब #बकगरउड #क #सथ #भज #पस
2021-08-17 07:13:39
[source_url_encoded