0

बड़वानी में हिट एंड रन: वाहन की टक्कर से स्क्रेप कारोबारी की मौत, बहन से मिलकर लौट रहा था घर – Barwani News

बड़वानी में बुधवार शाम सड़क हादसे में 30 वर्षीय स्क्रेप कारोबारी की मौत हो गई। खदान मोहल्ला निवासी रवि गिरगुड़े अपनी बहन से मिलकर धार जिले के मनावर से बड़वानी लौट रहे थे। डिवाइडर निर्माण कार्य के चलते मुख्य मार्ग बंद होने के कारण वह अंजड़ रोड ओलिंपिक

.

कोतवाली पुलिस के अजमेर सिंह के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई सुनील ने बताया कि रवि स्क्रेप का व्यवसाय करते थे। सुबह ही अपनी बहन से मिलने मनावर गए थे।

पोस्टमॉर्टम गुरुवार को किया जाएगा। पुलिस वाहन और चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

#बडवन #म #हट #एड #रन #वहन #क #टककर #स #सकरप #करबर #क #मत #बहन #स #मलकर #लट #रह #थ #घर #Barwani #News
#बडवन #म #हट #एड #रन #वहन #क #टककर #स #सकरप #करबर #क #मत #बहन #स #मलकर #लट #रह #थ #घर #Barwani #News

Source link