बुधवार को उषा भंडारी का निधन हो गया।
बुधवार को इंदौर के अरविंदो अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. विनोद भंडारी की मां उषा भंडारी का निधन हो गया। उनके शव को चिकित्सा की पढ़ाई के लिए दान दिया गया है। उषा भंडारी एक शिक्षिका रह चुकी हैं।
.
डॉ. भंडारी ने बताया कि मां ने जीवन भर समाज सेवा की इसलिए उनकी पार्थिव देह, मृत्यु के बाद भी चिकित्सा के छात्रों की शिक्षा के काम आएगी।
उनके संकल्प के अनुसार देहदान का यह निर्णय पुत्र डॉ. विनोद भंडारी एवं पुत्र वधू डॉ. मंजूश्री भंडारी ने लिया। डॉ. भंडारी के पिता स्व. एसएम भंडारी की देह भी मृत्यु पश्चात चिकित्सा शिक्षा के लिए देह दान दी गई थी।
उसी समय उनकी पत्नी उषा ने भी देहदान का निर्णय ले लिया था। इतना ही नहीं स्वयं देहदान का निर्णय लेने के बाद वे समाज के हर वर्ग और नजदीकी लोगों को देहदान के लिए प्रेरित करती थीं। उनके परिवार में डॉ. भंडारी दंपती के साथ-साथ पौत्र डॉ. मोहित भंडारी, डॉ. महक भंडारी, पुत्र वधू डॉ. शिल्पा भंडारी और डॉ. श्वेता भंडारी तथा परपोते-परपोती मानवी, युवान और कबीर भंडारी हैं।
देहदान के पूर्व 6 फरवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक स्व. उषा भंडारी की पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस परिसर में रखी जाएगी।
#अरवद #क #डयरकटर #क #मतशक #चकतस #शकष #क #लए #दहदन #पत #क #मत #क #समय #ह #लय #दहदन #क #सकलप #कई #क #तयर #भ #कय #Indore #News
#अरवद #क #डयरकटर #क #मतशक #चकतस #शकष #क #लए #दहदन #पत #क #मत #क #समय #ह #लय #दहदन #क #सकलप #कई #क #तयर #भ #कय #Indore #News
Source link