Ather Rizta February Family Treat offer explained
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 15,000 रुपये से अधिक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। स्कूटर पर दिए जाने वाले डिस्काउंट व बेनिफिट्स गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गोवा और अन्य राज्यों में भिन्न है। गुजरात में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपये का कैश बेनिफिट और क्रेडिट कार्ड EMI पर 7,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वहीं, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और गोवा में निर्माता क्रेडिट कार्ड EMI पर 7,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट, 4,999 रुपये कीमत की फ्री Eight70 वारंटी और 2,999 रुपये तक का फ्री Halo Bit हेलमेट ऑफर किया जा रहा है।
बचे हुए ऑपरेशनल राज्यों में Rizta पर 15,000 रुपये का कैश बेनिफिट और क्रेडिट कार्ड EMI पर 7,500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट शामिल है।
Ather Rizta specifications
Ather Rizta को कंपनी ने फैमिली स्कूटर के तौर पर लॉन्च किया है। यह स्कूटर 900mm लम्बी सीट के साथ आता है जिसके नीचे का कम्पार्टमेंट भी काफी बड़ा है। इसमें रोजमर्रा की जरूरतों का काफी सामान रखा जा सकता है। स्कूटर में कुल मिलाकर 56 लीटर का स्पेस मिल जाता है। वेरिएंट्स के हिसाब से इसमें बैटरी भी अलग अलग साइज में आती है। Rizta S में 2.9kWh की बैटरी आती है जो कि इसे 105 किलोमीटर तक चला सकती है। Rizta Z वेरिएंट में कंपनी ने फिर से बैटरी के लिए दो ऑप्शन दे दिए हैं। एक 2.9kW बैटरी के साथ आता है, जबकि दूसरा 3.7kWh बैटरी के साथ आता है। इसकी रेंज 125 किलोमीटर बताई गई है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के साथ कंपनी 5 साल, या फिर 60 हजार किलोमीटर तक वारंटी दे रही है। इसके अलावा यहां IP67 रेटिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है। Z मॉडल में 7 इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन फीचर भी है। Rizta S में डीपव्यू LCD डिस्प्ले दिया गया है जो कि Ather 450S में भी मिलता है। Rizta में कंपनी ने दो राइड मोड दिए हैं जिनमें Smart Eco और Zip शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप रफ्तार पर दौड़ सकता है।
Source link
#Ather #Rizta #इलकटरक #सकटर #पर #मल #रह #ह #हजर #तक #क #बनफटस #कश #डसकउट #क #सथ #EMI #ऑफर #अलग #स
2025-02-05 16:41:15
[source_url_encoded