छिंदवाड़ा के बुधवारी बाजार में मंगलवार की रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने घर के दरवाजे पर 6 लोगों के नाम लिखे और उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।
.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर से ही अमित प्रजापति (40) पिता सतीश प्रजापति था। रात करीब 8 बजे युवक की मौसी कमला बाई जब उसके घर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा तोड़कर देखा तो अमित फांसी पर लटका हुआ था। मौसी कमला बाई ने कोतवाली थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
घर के दरवाजे पर लिखा सुसाइड का कारण
सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह बघेल ने बताया कि युवक ने गेट पर सुसाइड का कारण लिखा है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए 5 लोगों को जिम्मेदार बताया है।। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम सुसाइड नोट और दरवाजे पर लिखे अक्षरों की जांच कर रही है।
घर के गेट पर 5 लोगों के नाम लिखकर उन्हें सुसाइड की वजह बताई।
अमित ने अपने घर के दरवाजे पर लिखा था-
![QuoteImage](https://www.bhaskar.com/assets/images/grey-quote.02a691c7.png)
“मैं अमित प्रजापति, मुझे इन लोगों ने मिलकर मारा हैं। दामोदर बैरागी, कृष्ण बैरागी, भूमि पप्पी बैरागी, आकाश इरपाचे, शिवकुमारी उर्फ सपना इरपाचे, ये लोग मेरी मौत का कारण हैं।
नशे का आदी था युवक
अमित प्रजापति अपने पिता और भाई से अलग बुधवारी बाजार में अकेला रहता था। वह नशे का आदी था और पुताई का काम करता था। कुछ दिनों पहले काम के दौरान हुए हादसे में उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए थे। पुलिस के अनुसार 4 महीने पहले अमित के खिलाफ अभद्रता और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था।
#छदवड #म #वरषय #यवक #न #लगई #फस #गट #पर #लग #क #नम #लखकर #उनह #ससइड #क #करण #बतय #Chhindwara #News
#छदवड #म #वरषय #यवक #न #लगई #फस #गट #पर #लग #क #नम #लखकर #उनह #ससइड #क #करण #बतय #Chhindwara #News
Source link