0

मऊगंज में सर्राफा व्यापारी के बेटे पर फायरिंग: कमर और कंधे में लगी गोलियां, रीवा रेफर; तीन बदमाशों ने किया हमला – Mauganj News

शैलेंद्र सोनी पर हमला बर्रोहा गांव के पास हुआ है।

मऊगंज में सर्राफा व्यापारी के बेटे पर तीन बदमाशों ने फायरिंग दी। घटना में एक गोली युवक के कंधे और एक गोली कमर में लगी है। घटना बुधवार रात 8 बजे नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बर्रोहा गांव की है।

.

जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र सोनी (22) पिता की ज्वैलरी शॉप से अकौरी से घर भलुहा लौट रहा था। बर्रोहा गांव के पास पल्सर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका और फायरिंग कर दी। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

घायल युवक रीवा रेफर

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल शैलेंद्र को तत्काल संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। नईगढ़ी थाना प्रभारी गोविंद तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।

युवक के परिजन मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे।

यूपीएससी की तैयारी कर रहा शैलेंन्द्र

शैलेंद्र के चाचा उपग्रह सोनी ने कहा, मेरा भतीजा मधेला के रास्ते से बाइक से आ रहा था। हमें फोन आया कि उसे गोली लगी है। हमने नईगढ़ी थाने पर सूचना दी और रीवा चले गए। शैलेंद्र प्रयागराज में यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। वर्तमान में वह घर पर ही रह रहा था।

डॉ. बोले- घायल अब ठीक

रीवा संजय गांधी अस्पताल के डॉ. सौरभ गोयल ने बताया कि शैलेंद्र अभी ठीक हैं। उन्हें दाएं कमर के हिस्से में और दाएं हाथ में जिसको हम लोग पोराम बोलते हैं, उसमें गोली छू कर निकली है। पीपी, हार्टरेट मेंटेन है। बात कर रहा है। कमर का हिस्सा हिल रहा है।

#मऊगज #म #सररफ #वयपर #क #बट #पर #फयरग #कमर #और #कध #म #लग #गलय #रव #रफर #तन #बदमश #न #कय #हमल #Mauganj #News
#मऊगज #म #सररफ #वयपर #क #बट #पर #फयरग #कमर #और #कध #म #लग #गलय #रव #रफर #तन #बदमश #न #कय #हमल #Mauganj #News

Source link