0

निक जोनस से शादी को लेकर संशय में थीं प्रियंका: बोलीं- लाइफ में बहुत धोखे मिले, इसलिए एक ईमानदार शख्स चाहिए था

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने पहुंची हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने निक जोनस के साथ अपनी शादी और पुराने रिलेशनशिप को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जिंदगी में एक ऐसे शख्स की तलाश थी, जिसमें ईमानदारी हो।

हार्पर बाजार के साथ बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘शुरुआत में मुझे निक से शादी करने पर संदेह था। मुझे ऐसा लड़का चाहिए था, जो परिवार बनाना चाहता हो। निक उस समय 25 साल के थे और मैं 35 साल की थी। मैंने सोचा था कि शायद वह इस बारे में अभी नहीं सोचते होंगे।’

प्रियंका ने कहा, ‘मुझे अपने पति में पांच गुण चाहिए थे। इनमें से सबसे जरूरी ईमानदारी थी, क्योंकि मेरे पिछले रिश्तों में मुझे कभी-कभी बेईमानी से दुख हुआ था। दूसरा, वह परिवार के महत्व को समझे। तीसरा, अपने प्रोफेशन को वह बहुत गंभीरता से ले, क्योंकि मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं। चौथा, मैं चाहती थी कि वह क्रिएटिव हो और मेरे साथ बड़े-बड़े सपने देखे। और पांचवां, मुझे किसी ऐसे इंसान की जरूरत थी, जिसमें मेरा जैसा ही जज्बा हो। अगर निक में इनमें से कोई भी गुण नहीं होते, तो मैं उनसे शादी नहीं करती।’

2018 में की थी दोनों ने शादी

प्रियंका ने निक से 1 दिसबंर 2018 को शादी की थी। दोनों ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज से भारत में शादी की थी। इसके बाद साल 2022 में दोनों ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि वे सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बन गए हैं।

इनसे जुड़ चुका है प्रियंका का नाम

कहा जाता है कि मॉडलिंग के दिनों में प्रियंका चोपड़ा असीम मर्चेंट को डेट कर रही थीं। खबरों के मुताबिक, ‘मिस वर्ल्ड’ का टाइटल जीतने के बाद प्रियंका ने उनसे ब्रेकअप कर लिया। असीम, प्रियंका पर एक फिल्म प्रोड्यूस करना चाहते थे। लेकिन लीगल नोटिस भेज कर पीसी ने यह फिल्म ही बंद करवा दी।

इसके अलावा प्रियंका का नाम शाहरुख खान के साथ भी जुड़ चुका है। डॉन 2 की शूटिंग के दौरान ही खबरें आने लगीं कि शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के बीच नजदीकियां बढ़ीं। दोनों के अफेयर की खबरें इतनी उड़ीं कि ये एक्टर के घर तक पहुंच गईं थीं। दोनों को अक्सर साथ समय बिताते देखा जाने लगा था, जिससे ये खबरें पक्की होने लगी थीं। हालांकि, दोनों ने हमेशा से ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी रखी।

प्रियंका का नाम हीरो अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों ने अंदाज, मुझसे शादी करोगी, ऐतराज और वक्तः रेस अगेंस्ट टाइम जैसी फिल्में साथ की हैं। इस अफेयर पर दोनों हमेशा चुप रहे, लेकिन कहा गया कि अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने उन्हें प्रियंका के साथ काम करने से रोक दिया था।

मीरा राजपूत से शादी के पहले शाहिद कपूर का नाम प्रियंका से जुड़ चुका है। वैसे, दोनों ने कभी मीडिया के सामने अपने अफेयर की बात को एक्सेप्ट नहीं किया। उन दिनों कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि जब आयकर विभाग की टीम ने प्रियंका के घर पर रेड की थी तब शाहिद ने दरवाजा खोला था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#नक #जनस #स #शद #क #लकर #सशय #म #थ #परयक #बल #लइफ #म #बहत #धख #मल #इसलए #एक #ईमनदर #शखस #चहए #थ
2025-02-06 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpriyanka-chopra-admits-being-hurt-by-dishonesty-in-relationships-was-reluctant-to-start-relationship-with-nick-jonas-134419433.html