एक Samsung Galaxy फोन को मॉडल नंबर SM-A366B/DS और SM-A366B के साथ ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम (GCF) पर लिस्टेड देखा (via MySmartPrice) गया है। इन मॉडल्स नंबर को Galaxy A36 5G के साथ जोड़ा जाता है। लिस्टिंग डिवाइस के नाम या किसी प्रकार की अन्य डिटेल्स को उजागर नहीं करती है। हालांकि, पिछले कुछ समय में एक के बाद एक सर्टिफिकेशन प्राप्त होना इसके ग्लोबल मार्केट में जल्द दस्तक देने का इशारा है।
सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में मौजूद मॉडल नंबर में B अक्षर ग्लोबल मार्केट और DS अक्षर डुअल-सिम सपोर्ट की ओर संकेत करते हैं। समान मॉडल नंबर को कई देशों के लिए Samsung वेबसाइट पर लिस्टेड देखा जा चुका है। हालांकि, किसी भी लिस्टिंग में इस मॉडल नंबर के मॉनिकर या इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी प्राप्त नहीं होती है।
अपकमिंग A-सीरीज मॉडल Galaxy A35 5G के सक्सेसर के रूप में आ सकता है, जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। हालिया IECEE सर्टिफिकेशन से जानकारी मिली थी कि Galaxy A36 5G में 10V 4.5A चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ऐसा हो सकता है कि फोन 45W फास्ट चार्जिंग से लैस हो। फोन Exynos 1580 SoC और 8GB रैम के साथ आ सकता है।
वहीं, समान सर्टिफिकेशन डेटाबेस से अंदाजा लगाया गया था कि अपकमिंग Galaxy A56 में भी 45W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। Galaxy A56 में कंपनी रियर में पिल शेप का कैमरा डिजाइन दे सकती है। फ्रंट में फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें बेजल काफी पतले होंगे। फोन के टॉप राइट में ‘की आईलैंड’ भी आने की संभावना है। फोन में Android 15 का सपोर्ट आ सकता है और यह One UI 7 पर रन कर सकता है।
Samsung Galaxy A36 स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा होगा। फ्रंट में कंपनी इस बार बदलाव कर सकती है क्योंकि सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल की बजाए 12 मेगापिक्सल का हो सकता है। लेकिन कहा गया है कि भले ही मेगापिक्सल कम होगा लेकिन कंपनी इसका सेंसर अपग्रेड करेगी।
Source link
#Samsung #Galaxy #A36 #अब #लनच #स #दर #नह #भरत #म #भ #दग #दसतक
2025-02-05 16:03:57
[source_url_encoded