0

मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल : 10 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं

पीएमश्री अहिल्याश्रम क्रमांक-2 के प्राचार्य दीपक हलवे ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए छात्राओं से नियमित रूप से तैयारी करवाई जा रही है।

By Sanjay Rajak

Publish Date: Wed, 05 Feb 2025 07:56:36 PM (IST)

Updated Date: Wed, 05 Feb 2025 10:06:36 PM (IST)

फोटो- प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी करते हुए विद्यार्थी।

HighLights

  1. प्रायवेट परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक।
  2. हाई स्कूल में विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा 25 अंकों की होगी।
  3. शेष पांच विषयों का आंतरिक मूल्यांकन के लिए 20 अंक निर्धारित है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में प्रायाेगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगी। इस परीक्षा में नियमित परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं स्कूल में ही आयोजित होगी। वहीं प्रायवेट परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्रों पर 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित होगी।

naidunia_image

  • प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी के अनुमोदन से होगी।
  • हाई स्कूल में विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा 25 अंकों की होगी। शेष पांच विषयों का आंतरिक मूल्यांकन के लिए 20 अंक निर्धारित है।
  • विद्यालय स्तर से परीक्षार्थियों को उनकी वर्षभर की उपलब्धियों के आधार पर 20 में से अंक मंडल को भिजवाएं जाएंगे।
  • शेष 80 अंक सैद्धांतिक परीक्षा के लिये निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न कराने वाले परीक्षक को 10वीं के लिए 8 रुपये और 12वीं के लिए प्रति छात्र 10 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
  • पीएमश्री अहिल्याश्रम क्रमांक-2 के प्राचार्य दीपक हलवे ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए छात्राओं से नियमित रूप से तैयारी करवाई जा रही है।

Source link
#मधय #परदश #मधयमक #शकष #मडल #फरवर #स #शर #हग #बरड #क #परयगक #परकषए
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-madhya-pradesh-board-of-secondary-education-board-practical-exams-will-begin-from-10-february-8379262