हरदा में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के संचालित ज्ञानोदय आवासीय स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा का होगी, जिसकी तरीख बदल दी गई है।
.
आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक डॉ. कविता आर्य ने बताया कि यह परीक्षा पहले 18 फरवरी को होनी थी, जिसे अब बदलकर 2 मार्च (रविवार) कर दिया गया है।
परीक्षा शासकीय अंबेडकर हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा में आयोजित की जाएगी। छात्रों को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों का चयन ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए किया जाएगा। विभाग द्वारा सभी परीक्षार्थियों को नई तिथि की जानकारी दी जा रही है।
#जञनदय #आवसय #सकल #म #परवश #परकष #क #तरख #बदल #अब #ककष #क #लए #मरच #क #हग #एगजम #अबडकर #सकल #क #बनय #सटर #Harda #News
#जञनदय #आवसय #सकल #म #परवश #परकष #क #तरख #बदल #अब #ककष #क #लए #मरच #क #हग #एगजम #अबडकर #सकल #क #बनय #सटर #Harda #News
Source link