इंदौर में अरविंदो हॉस्पिटल के मॉर्चुरी डिर्पाटमेंट में पदस्थ सुपरवाइजर ने वहीं फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह कर्मचारियों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। सुपरवाइजर के मोबाइल से एक वीडियो पुलिस को मिला। जिसमें उसने अपने मुंहबोले साले की प्रताड़ना से तंग
.
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक 13 जनवरी को सोहनलाल पुत्र सेवाराम खाटवा निवासी लवकुश कॉलोनी ने अरविंदो के मॉर्चुरी में फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में पुलिस ने जांच के बाद मुंहबोले साले बलराम पुत्र मथुरालाल बारिया निवासी लवकुश कॉलोनी को आरोपी बनाया है।
पुलिस सोहनलाल की पत्नी ममता और बेटे मोहित के बयान लिए थे। जिसमें पता चला कि बलराम उसका मुंहबोला साला है। उसने अपने निजी काम को लेकर 4 से 5 लाख रूपए उधार लिए थे। जिसे बलराम देने में आनाकानी कर रहा था। इन रुपए के एवज में वह पत्नी ममता को सोहनलाल और रानी चौधरी के संबंधों की बात बताने की धमकी भी दे रहा था।
पुलिस ने मॉर्चुरी से जब सोहनलाल का मोबाइल जब्त किया तो उसमें एक वीडियो मिला। इस वीडियो में सोहनलाल ने कहा था कि वह बलराम की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे रहा है। बलराम उन्हें बदनाम करने की बात कर रहा है। वहीं समाज में भी कही मुंह दिखाने लायक नही छोड़ने की बात कह रहा है। उन्होंने कहा था कि जिस महिला से उनके पारिवारिक संबंध है। उस पर झूठे इल्जाम लगाकर बदनाम कर रहा है। जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बलराम को यह सब रुपए नही देने के एवज में करने की बात भी वीडियो में कही थी।
#इदर #अरवद #हसपटल #सपरवइजर #ससइड #कस #महबल #सल #न #कय #थ #परतड़त #वडय #बनकर #लगए #थ #आरप #Indore #News
#इदर #अरवद #हसपटल #सपरवइजर #ससइड #कस #महबल #सल #न #कय #थ #परतड़त #वडय #बनकर #लगए #थ #आरप #Indore #News
Source link