0

शाजापुर में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज: रात का पारा 9.9 डिग्री पहुंचा, मौसम विभाग ने जताई ठंड बने रहने की संभावना – shajapur (MP) News

शाजापुर में मौसम विशेषज्ञों ने जताई ठंड और बढ़ने की संभावना

शाजापुर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। पिछले तीन दिनों से महसूस की जा रही गर्मी के बाद बुधवार को अचानक सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,

.

बारिश की संभावना पर पानी फेर गया कमजोर सिस्टम

पिछले तीन दिनों में जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर था और लोग पंखों का सहारा ले रहे थे, वहीं बुधवार को स्थिति पूरी तरह बदल गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन सिस्टम कमजोर होने के कारण बारिश नहीं हुई। इसके बजाय, सर्द हवाओं ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया।

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोयिता के अनुसार, आने वाले दिनों में भी सुबह और शाम को सर्दी का असर बना रहेगा। मौसम में लगातार हो रहे इस बदलाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। नगरवासी मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शाम होते ही लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में यह उतार-चढ़ाव कुछ दिन और जारी रह सकता है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Fthe-maximum-temperature-recorded-in-shajapur-was-272-degrees-134424340.html
#शजपर #म #अधकतम #तपमन #डगर #दरज #रत #क #पर #डगर #पहच #मसम #वभग #न #जतई #ठड #बन #रहन #क #सभवन #shajapur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shajapur/news/the-maximum-temperature-recorded-in-shajapur-was-272-degrees-134424340.html