56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सभी से दयालु बनने की अपील की। एक्ट्रेस की इस पोस्ट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने यह पोस्ट अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के बचाव में की है। दरअसल, रश्मिका और विजय का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी मदद न करने के कारण एक्टर को ट्रोल किया गया था।
अपने इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना ने बुधवार को दो तस्वीरें शेयर कीं। इनमें एक्ट्रेस ने एक सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी है, जिस पर ‘काइंडफुल’ लिखा हुआ है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आजकल दयालुता को कम समझा जाता है। मैं दयालुता और इससे जुड़ी हर चीज को अपनाती हूं। आइए हम सब एक-दूसरे के प्रति दयालु बनें।’
एक्ट्रेस की मदद ना करने पर हुए थे ट्रोल
विजय और रश्मिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे दोनों कहीं से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान रश्मिका वॉकर के सहारे चल रही थीं, जबकि विजय बिना उनकी मदद किए सीधे आगे बढ़े और अपनी कार में जाकर बैठ गए।
इसके बाद ही फैंस ने विजय को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की मदद ना किए जाने पर ट्रोल कर दिया था।
इन फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका
रश्मिका मंदाना की आखिरी रिलीज हुई फिल्म 2024 की ब्लॉकबस्टर हिट ‘पुष्पा 2’ थी। जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म ‘सिकंदर’ और ‘छावा’ में नजर आएंगी। ए. आर. मुरुगदोस के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका, सलमान खान के साथ लीड रोल में दिखेंगी, जबकि ‘छावा’ में वह विक्की कौशल के अपोजिट नजर आएंगी।
Source link
#रशमक #मदन #न #वजय #दवरकड #क #कय #बचव #लग #स #क #दयल #बनन #क #अपल #एकटरस #क #मदद #न #करन #पर #टरल #हए #थ #एकटर
2025-02-06 06:02:10
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Frashmika-mandanna-writes-a-note-on-kindness-after-fans-slam-vijay-deverakonda-134424529.html