0

Umaria Road Accident: तीन महिलाओं ने घर जाने के लिए ट्रक में ली लिफ्ट, चंद मिनट बाद मिल गई मौत

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने एक महिला की पहचान की है, जबकि दो अन्य महिलाओं की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 06 Feb 2025 11:50:11 AM (IST)

Updated Date: Thu, 06 Feb 2025 11:59:46 AM (IST)

उमरिया में बड़ा सड़क हादसा, दो ट्रकों में टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हो गया अगला हिस्सा।

HighLights

  1. जीरो ढाबा के पास हुआ हादसा, तीन महिलाएं गई जान।
  2. एक महिला की पहचान हुई, दो अन्य की पहचान जारी।
  3. दोनों वाहन तेज रफ्तार में आमने-सामने से टकराए हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, उमरिया(Umaria News)। मौत कहां कब किसका इंतजार कर रही है यह किसी को पता नहीं होता। ऐसा ही कुछ उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र में तीन महिलाओं के साथ हुआ जिन्होंने एक ट्रक में लिफ्ट ली और कुछ दूर जाने के बाद ही जान चली गई।

जिले के बिरसिंहपुर पाली में गुरुवार की सुबह हुई दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में उन तीन महिलाओं की मौत हो गई, जिन्होंने दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ट्रक में लिफ्ट ली थी। इस घटना में दो अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

एक महिला की पहचान

घटना में करने वाली सिर्फ एक महिला की पहचान अभी तक हो पाई है। जिस महिला की पहचान हुई है उसका नाम पार्वती बाई निवासी ग्राम बुढना जनपद पंचायत पाली बताया गया है। शेष दोनों महिलाओं की पहचान करने का प्रयास पुलिस कर रही है।

naidunia_image

इस बारे में जानकारी देते हुए बिरसिंहपुर पाली नगर निरीक्षक मदन लाल मरावी ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के जीरो रोड पर यह हादसा हुआ है। एनएच 43 पर स्थित जीरो पॉइंट पर दो ट्रैकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में तीन महिलाओं ने अपनी जान गंवाई है।

तेज गति के कारण हादसा

नगर निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना का शिकार होने वाला ट्रक पाली और शहडोल की दिशा से घटनास्थल पर पहुंचे थे। दोनों ही ट्रक काफी तेज गति में थे, जिसकी वजह से ट्रक चालक दुर्घटना को टाल नहीं सके। दोनों ही ट्रैकों में भारी मात्रा में सामान भी लोड था। नगर निरीक्षक मदनलाल मरावी का कहना है कि मृतक महिलाओं की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

naidunia_image

मजदूरी करके लौटी थी महिलाएं

बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं की मौत ट्रक में हुई है, वह कहीं से मजदूरी करके वापस लौटी थी। यह सभी महिलाएं बिरसिंहपुर पाली बस स्टॉप पर किसी वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक वहां पहुंचा।

इस ट्रक में महिलाओं ने लिफ्ट ले ली और आगे के सफर पर रवाना हो गई, लेकिन कुछ दूरी पर जाते ही दुर्घटना हो गई और तीनों महिलाओं की जान चली गई।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fumaria-umaria-road-accident-three-women-killed-in-two-truck-collision-8379332
#Umaria #Road #Accident #तन #महलओ #न #घर #जन #क #लए #टरक #म #ल #लफट #चद #मनट #बद #मल #गई #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/umaria-umaria-road-accident-three-women-killed-in-two-truck-collision-8379332