0

इंदौर में 7वीं की छात्रा से छेड़छाड़: भाई के दोस्त ने की मारपीट; समझाने के बाद भी कर रहा था परेशान – Indore News

इंदौर के गांधी नगर में रहने वाली सातवीं क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी का घर पर आना जाना था। इसी दौरान उसकी बातचीत होने लगी। परिवार ने समझाया तो लड़की ने बात बंद कर दी। लेकिन आरोपी ने इसके बाद मारपीट की और बात करने का दबा

.

गांधी नगर पुलिस के मुताबिक 14 साल की छात्रा की शिकायत पर शेजान नाम के आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसके पड़ोस में रहता है और भाई का दोस्त है। काफी समय से उसका घर आना जाना था। इस दौरान दोनों की बात हो गई। माता पिता को जब दोनों की दोस्ती की जानकारी लगी तो उन्होंने समझाया। इस पर छात्रा ने शेजान से बात बंद कर दी।

31 दिसंबर की शाम को आरोपी ने घर के पास बातचीत का दबाव बनाया। छात्रा के बात करने से मना करने पर मारपीट कर धक्का मुक्की की और उसके भाई को जान से खत्म करने की धमकी दी। माता पिता को यह बात बताई तो वह शेजान के घर पहुंचे और उससे बात की। लेकिन इसके बाद भी शेजान आते जाते हुए छेड़छाड़ कर परेशान करने लगा। उससे तंग आकर परिजनों को जानकारी दी फिर पीड़िता थाने आई।

गांधीनगर में महिला ने दर्ज कराया केस

इधर, एक शादीशुदा महिला ने भी गांधीनगर थाने में आकाश श्रीवास्तव पर छेड़छाड़ और मोबाइल पर धमकी देने का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले उसकी इंस्टाग्राम से पहचान हुई। दोनों बातचीत करते थे। लेकिन 15 दिसबंर 2023 को पीड़िता की शादी हो गई। इसके बाद भी दोनों बात करते रहे। करीब एक सप्ताह से आकाश चैटिंग के दौरान शादी को लेकर दबाव बनाया। उसे समझाया तो उसने मां और पति के मोबाइल नंबर पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि वह पीड़िता को कहीं का नही छोड़ेगा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।

नहाते हुए बाथरूम में झांक रहा था युवक भंवरकुआ पुलिस ने भी एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती की शिकायत पर आशीष कुमार सिलावट के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने बताया कि वह अपने भाई के साथ नानक नगर में रहती है। यहां पर जब वह बाथरूम में नहा रही थी तो रोशनदान से आशीष अंदर झांक रहा था। तब आवाज देकर भाई को बताया। आरोपी आशीष को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है।

#इदर #म #7व #क #छतर #स #छडछड #भई #क #दसत #न #क #मरपट #समझन #क #बद #भ #कर #रह #थ #परशन #Indore #News
#इदर #म #7व #क #छतर #स #छडछड #भई #क #दसत #न #क #मरपट #समझन #क #बद #भ #कर #रह #थ #परशन #Indore #News

Source link