पाकिस्तान में 5 फरवरी के दिन कश्मीर मुद्दे पर खुलकर बात हुई। वहां हर साल इस दिन को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया। वहीं , हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने लाहौर में रैली को संबोधित किया।
By Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 06 Feb 2025 01:11:45 PM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Feb 2025 01:11:45 PM (IST)
![Pakistan का दोगलापन फिर उजागर… पीएम ने भारत की तरफ बढ़ाया दोस्ती का साथ, हाफिज सईद के बेटे ने कश्मीर पर उगला जहर](https://img.naidunia.com/naidunia/ndnimg/06022025/06_02_2025-pak_pm_on_kashmir_today.webp)
HighLights
- तल्हा ने अपने पिता हाफिज सईद का किया बचाव
- बोला- पिता को बदनाम करने की भारत की साजिश
- किया दावा- लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन नहीं
एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान का दोगलापन एक बार फिर उजागर हुआ है। एक तरफ तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं और कश्मीर समेत सभी मुद्दों को वार्ता से हल करने की बात कर रहे हैं, वहीं लाहौर में आतंकवादी हाफिज सईद का बेटा तल्हा भारत, कश्मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल रहा है।
मुजफ्फराबाद में पीएम ने बढ़ाया दोस्ता का हाथ
पाकिस्तान में हर साल 5 फरवरी को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाया जाता है। इस बार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी ऐसे ही एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए शाहबाज शरीफ ने कहा, पाकिस्तान बातचीत के जरिए भारत के साथ कश्मीर समेत सभी मुद्दों का समाधान चाहता है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि कश्मीर समेत सभी मुद्दे बातचीत से हल हों।
लाहौर में आतंकी के बेटे ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द
इसी समय लाहौर में एक रैली हो रही थी, जिसे 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा संबोधित कर रहा था। तल्हा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कसम खाई कि एक दिन कश्मीर को आजाद करवा कर रहेगा।
सभा को संबोधित करते हुए तल्हा ने नरेंद्र मोदी पर तीखा को शैतान कहा। बोला- मैं मोदी को चेतावनी देना चाहता हूं कि कश्मीर मुसलमानों का है और हम कश्मीर को आपसे छीन लेंगे। यह जल्द ही पाकिस्तान मुस्लिम भारत का हिस्सा होगा।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-pakistan-hypocrisy-exposed-again-pm-shehbaz-sharif-extends-friendship-towards-india-hafiz-saeed-son-spews-venom-on-kashmir-8379334
#Pakistan #क #दगलपन #फर #उजगर #पएम #न #भरत #क #तरफ #बढय #दसत #क #सथ #हफज #सईद #क #बट #न #कशमर #पर #उगल #जहर
https://www.naidunia.com/world-pakistan-hypocrisy-exposed-again-pm-shehbaz-sharif-extends-friendship-towards-india-hafiz-saeed-son-spews-venom-on-kashmir-8379334