0

धार में जुआ खेलते 12 जुआरी गिरफ्तार: 1 लाख 10 हजार रुपए और ताश के पत्ते जब्त; दत्तीगांव में दबिश देकर पकड़ा – Dhar News

राजगढ़ थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

धार की राजगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को दत्तीगांव में जुआ खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 1 लाख 10 हजार रुपए और 52 ताश पत्ते जब्त किए हैं। आरोपियों को गुरुवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

.

धार एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध धंधे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। एडिशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार और सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में राजगढ़ थाना पुलिस को सफलता मिली।

राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दत्तीगांव में अशोक शर्मा की बाउंड्री वाल के अंदर बने हॉल में कुछ लोग लाइट की रोशनी में जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की। पकड़े गए आरोपियों में राजगढ़ के नितेश जादव, घनश्याम सिंगार, सुनील ठाकुर, आनंद जैन, पुखराज जैन, जयस जैन और प्रकाश जैन शामिल हैं।

गैंबलिंग एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज साथ ही अमझेरा के इदरीश बेग, बिछिया के विशाल बैरागी, और अमझेरा के राम भोई, बबलू भाबर और कुतुबुद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों पर गैंबलिंग एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में राजगढ़ थाने के सब-इंस्पेक्टर निहाल सिंह दंडोतिया, एएसआई राजपूत और नरेश कोठे सहित पूरी पुलिस टीम शामिल थी।

#धर #म #जआ #खलत #जआर #गरफतर #लख #हजर #रपए #और #तश #क #पतत #जबत #दततगव #म #दबश #दकर #पकड़ #Dhar #News
#धर #म #जआ #खलत #जआर #गरफतर #लख #हजर #रपए #और #तश #क #पतत #जबत #दततगव #म #दबश #दकर #पकड़ #Dhar #News

Source link