रिपोर्ट्स के अनुसार, realme P3 Pro में मिलने वाला Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर एक एडवांस चिपसेट है। इसे 4nm TSMC प्रोसेस पर बनाया गया है। सीपीयू परफॉर्मेंस को यह चिपसेट 20 फीसदी बेहतर बनाता है। जीपीयू क्षमताओं में भी 40 फीसदी का इजाफा करता है। दावा है कि इस चिपसेट के जरिए फोन, स्मूद मल्टीटास्किंग ऑफर करता है। ऐप भी तेजी से लॉन्च होते हैं।
फोन में 6 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि realme P3 Pro में GT बूस्ट टेक्नॉलजी होगी। उसे क्राफ्टन के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। इससे BGMI खेलने वालों को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन को realme.com के अलावा फ्लिपकार्ट से भी लिया जा सकेगा।
Realme P3 Pro 5G में 1080 x 2392 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स होगी। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो लगभग 90.9% है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम कर सकता है। अन्य फीचर्स में स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6, एनएफसी और यूएसबी-सी 2.0 शामिल हो सकते हैं। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/IP69 रेटिंग से लैस हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#realme #Pro #हग #भरत #म #फरवर #क #लनच #6000mAh #बटर #80W #चरजग
2025-02-06 10:07:56
[source_url_encoded