चंदेरी का नया पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय।
मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के चंदेरी में स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन 9 फरवरी(रविवार) को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला और चंदेरी के विधायक जगन्नाथ सिंह
.
नया भवन जिसका 9 फरवरी को उद्घाटन होना है ।
विद्यालय की उपलब्धियां
बता दें कि पिछले दो वर्षों में कक्षा 10वीं के छात्रों ने न केवल शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया, बल्कि अशोकनगर जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान भी प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन, भोपाल संभाग में भी विद्यालय ने 8वां स्थान हासिल किया है।
समारोह में अशोकनगर के जिला कलेक्टर और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार द्विवेदी तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग के उपायुक्त डॉ. आर. सेंदिल कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। विद्यालय की प्राचार्य रुचि वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी, अभिभावक और विद्यार्थी आमंत्रित हैं।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Finauguration-of-new-building-of-pm-shri-kendriya-vidyalaya-in-chanderi-134425510.html
#चदर #म #पएमशर #कदरय #वदयलय #क #नए #भवन #क #उदघटन #कदरय #मतर #सधय #फरवर #क #करग #शभरभ #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/inauguration-of-new-building-of-pm-shri-kendriya-vidyalaya-in-chanderi-134425510.html