0

7 साल से फरार नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी धराया: धार पुलिस ने उज्जैन से पकड़ा, पॉक्सो और SC/ST एक्ट में था वांटेड – Dhar News

धार जिले की कानवन पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित उज्जैन जिले के इंगोरिया गांव का निवासी है। रोहित पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया

.

पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर चालान न्यायालय में पेश कर दिया था। 20 सितंबर 2018 को थाना कानवन पर पीड़िता ने अपराध दर्ज करवाया था।

इंगोरिया गांव से गिरफ्तार किया धार के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में कानवन थाना प्रभारी अभय नेमा ने टीम बनाई। टीम ने आज गुरुवार को आरोपी को उसके गांव इंगोरिया से गिरफ्तार कर लिया और धार न्यायालय में पेश किया।

#सल #स #फरर #नबलग #स #दषकरम #क #आरप #धरय #धर #पलस #न #उजजन #स #पकड #पकस #और #SCST #एकट #म #थ #वटड #Dhar #News
#सल #स #फरर #नबलग #स #दषकरम #क #आरप #धरय #धर #पलस #न #उजजन #स #पकड #पकस #और #SCST #एकट #म #थ #वटड #Dhar #News

Source link