शराबी उसका वीडियो भी बना रहे थे। नाम पूछने पर एसआइ ने नेम प्लेट दिखाई और कहा कि बाणगंगा थाने में पदस्थ हूं। इसके बाद भी आरोपित गालियां देते रहे।इस दौरान एसआइ ने वायरलेस सेट पर प्रसारण कर मदद भी मांगी। आरोपित रुके नहीं और सेट तोड़कर फैंक दिया।कार अड़ाई और जबरदस्ती उसको धकेल दिया।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Thu, 06 Feb 2025 05:56:44 PM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Feb 2025 06:37:49 PM (IST)
HighLights
- शराब पीने से रोकने पर आरोपितों ने गालियां दी, वायरलेस सेट छीना।
- जबरदस्ती कार में बंधक बनाकर एसआई को थाने ले आए आरोपित।
- मामले में जेल प्रहरी सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। पुलिस कंट्रोल रुम से मिले फोर्स के साथ संदेहियों को तलाश रहे एसआई की शराबियों ने पिटाई कर दी। एसआई से अभद्रता की और उसका वीडियो भी बनाया। नकली पुलिसकर्मी बता कर आरोपितों ने एसआई को कार में बंधक बना भी बना लिया। गिरफ्तार करवाने के लिए थाने आए तो अफसर चौक गए। मामले में जेल प्रेहरी सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है पूरी घटना
- घटना बाणगंगा थाना अंतर्गत ग्राम भोंरासला की है। एसआई टी,इक्का बाणगंगा थाना में एसआई है।मंगलवार रात 12 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक पुलिस चौकी(भौंरासला) पर ड्यूटी थी।
- पुलिस कंट्रोल रूम से चैकिंग के लिए फोर्स भेजा गया था। पांच बजे तक एसआइ ने कुमेड़ी कांकड़,सांवेर रोड़,भौंरासला क्षेत्र में चैकिंग करवाई और बल रवाना कर दिया।
- अचानक कार(एमपी 09जेडडब्ल्यू 2233) में चार युवक आ गए। आरोपित शराब के नशे में थे।युवकों ने एसआइ को नकली पुलिस कहा और गालियां देने लगे।
इंदौर के होटल में लड़की के साथ मिला मुस्लिम युवक, पुलिस ने की कार्रवाई
अपराधियों की तरह पैंट पकड़ कर पूछताछ कर रहे शराबी
- पूरी घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो पर भी वायरल हो रहा है। आरोपित एसआई को बीच सड़क पर मारपीट कर रहे थे। उसका वायरलेस सेट और टोपी भी फेंक दी।
- सरेराह कालर पकड़ कर घुमाते रहे। इस दौरान एसआई ने मदद मांगी लेकिन कोई नहीं आया। शराबी वीडियो में रुपये मांगने का आरोप लगा रहे है।
- उससे पूछ रहे थे कि आज कितने पैसे लूटे है। कभी आईडी कार्ड मांग रहे थे। आरोपित जबरदस्ती कार से बाणगंगा थाने लेकर रवाना हो गए।
- थाने के समीप दो युवक तो कूद गए लेकिन दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया।
- टीआई सियारामसिंह गुर्जर के मुताबिक आरोपित रवि,विकास डाबी,अरविंद और विकास के खिलाफ मारपीट,शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। रवि और विकास को गिरफ्तार कर लिया है।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-in-indore-drunkards-beat-up-si-mistaking-him-to-be-a-fake-policeman-two-accused-including-a-jail-guard-arrested-8379354
#इदर #म #नकल #पलस #समझकर #शरबय #न #एसआई #क #पटजल #परहर #सहत #द #आरपत #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-in-indore-drunkards-beat-up-si-mistaking-him-to-be-a-fake-policeman-two-accused-including-a-jail-guard-arrested-8379354