0

वोट न देने वालों पर राजस्व मंत्री ने कसा तंज: सीहोर में बोले- गेहूं लेने पहले आते हैं, वोटिंग के समय नहीं दिखते – Sehore News

सीहोर में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने वोट न देने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि लोग गेहूं लेने तो पहले आ जाते हैं, लेकिन वोट देने के समय पता नहीं क्या हो जाता है।

.

मंत्री वर्मा ग्राम धामंदा में शहीद नायक जितेंद्र कुमार की प्रतिमा का अनावरण और शहीद स्मारक का लोकार्पण करने पहुंचे थे। यह स्मारक 10 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। शहीद नायक जितेंद्र कुमार 8 दिसंबर 2021 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे।

कार्यक्रम में उन्होंने शहीद के परिवार का सम्मान करते हुए उनकी पत्नी और माता-पिता को शॉल और श्रीफल भेंट किया। उन्होंने कहा कि सैनिकों के त्याग और बलिदान के कारण ही देश सुरक्षित है और हम सब चैन की नींद सो पा रहे हैं।

मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय सेना को सामरिक दृष्टि से और अधिक सक्षम बनाया जा रहा है। उन्होंने राजस्व महाभियान की सफलता का भी जिक्र किया और बताया कि प्रदेश में राजस्व महाभियान 3.0 के तहत आम लोगों के राजस्व संबंधी मामलों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है।

#वट #न #दन #वल #पर #रजसव #मतर #न #कस #तज #सहर #म #बल #गह #लन #पहल #आत #ह #वटग #क #समय #नह #दखत #Sehore #News
#वट #न #दन #वल #पर #रजसव #मतर #न #कस #तज #सहर #म #बल #गह #लन #पहल #आत #ह #वटग #क #समय #नह #दखत #Sehore #News

Source link