0

रतलाम मंडल की 6 ट्रेनें रद्द, 5 का समय बदला: इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो दिन प्रभावित होंगी गाड़ियां – Ratlam News

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के राणाप्रतापनगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण रेलवे ने 11 फरवरी को प्रस्‍तावित ब्‍लॉक लिया है। ब्लॉक के कारण वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 6 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल होगी, जबक

.

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 59610, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी: 11 फरवरी को चित्तौडगढ से चलकर मावली तक जाएगी, मावली से उदयपुर सिटी के बीच निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार एक्सप्रेस: 11 फरवरी को उदयपुर सिटी से चलकर मावली से चलेगी, उदयपुर सिटी से मावली के बीच निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 59835, मंदसौर-उदयपुर सिटी: 11 फरवरी को मंदसौर से चलकर मावली तक जाएगी, मावली से उदयपुर सिटी के बीच निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 59836, उदयपुर सिटी-मंदसौर: 11 फरवरी को उदयपुर सिटी से चलकर मावली तक चलेगी, उदयपुर सिटी से मावली के बीच निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 19605, मदार-उदयपुर सिटी: 11 फरवरी को मदार से चलकर मावली तक जाएगी, मावली से उदयपुर सिटी के बीच निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 59609, उदयपुर सिटी-चित्तौडगढ: 11 फरवरी को उदयपुर सिटी से चलकर मावली से चलेगी, उदयपुर सिटी से मावली के बीच निरस्त रहेगी।

रिशेड्यूल की गई ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 59610, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी: 8 फरवरी तक चित्तौडगढ से 2 घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार: 8 फरवरी तक उदयपुर सिटी से 1 घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला: 11 फरवरी को उदयपुर सिटी से 2.30 घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 12964, उदयपुर सिटी-ह. निजामुद्दीन: 11 फरवरी को उदयपुर सिटी से 1 घंटे 15 मिनट रिशेड्यूल की जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 79403, असारवा-चित्तौड़गढ़: 11 फरवरी को असारवा से 2.30 घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।

#रतलम #मडल #क #टरन #रदद #क #समय #बदल #इटरलकग #करय #क #चलत #द #दन #परभवत #हग #गडय #Ratlam #News
#रतलम #मडल #क #टरन #रदद #क #समय #बदल #इटरलकग #करय #क #चलत #द #दन #परभवत #हग #गडय #Ratlam #News

Source link