विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्या धाम मंदिर में गुरुवार को 29वें प्रकाशोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष पुष्प बंगले का निर्माण किया गया, जिसमें रंग-बिरंगे फूलों की मनमोहक सजावट की गई। महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की उप
.
मां पराम्बा का हुआ पुष्प शृंगार
रंगकर्मी नरेंद्र कुसुमाकर और उनकी टीम ने तीन दिनों की कड़ी मेहनत से 5 क्विंटल फूलों का उपयोग कर पुष्प बंगले को आकर्षक रूप दिया। कार्यक्रम में लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने स्वर्ण आभूषणों से सजी मां के दर्शन किए। प्रकाशोत्सव का आयोजन 30 जनवरी से प्रारंभ हुआ था।
![आरती करते श्रद्धालु](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/06/524c3215-c255-4125-9b76-f91d1fc9889f_1738857005059.jpg)
आरती करते श्रद्धालु
आश्रम की यज्ञशाला में ललिताम्बा महायज्ञ का भी आयोजन किया गया, जिसमें महानवमी के अवसर पर आचार्य पं. राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में 21 विद्वानों ने विशेष आहुतियां प्रदान कर समाज और राष्ट्र की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। आश्रम परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह मंदिर 1995 में बसंत पंचमी के दिन स्थापित किया गया था। राम ऐरन, रमेशचंद्र राठौर, डॉ. संजय पंडित, चंदन तिवारी, रमेश पसारी और ममता शुक्ला सहित आश्रम परिवार के सदस्यों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
#शर #शरवदयधम #इदर #क #29व #परकशतसव #पच #कवटल #फल #स #सज #पषप #बगल #म #हए #म #ललत #परमब #तरपर #सदर #क #दरशन #Indore #News
#शर #शरवदयधम #इदर #क #29व #परकशतसव #पच #कवटल #फल #स #सज #पषप #बगल #म #हए #म #ललत #परमब #तरपर #सदर #क #दरशन #Indore #News
Source link