0

रायपुर सेंटर से हुई थी गड़बड़ी: बीएसएफ में परीक्षा पास कर जो ​​​​​​​ज्वॉइन करने नहीं आए ऐसे 9 अभ्यार्थियों के नाम से कागज देकर दूसरों को भेजा – Gwalior News

बीएसएफ के टेकनपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण से पूर्व पकड़े गए 9 फर्जी आवेदकों को बीएसएफ के रायपुर केंद्र से नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। यह परीक्षा देश के सभी सेंट्रल आर्मड फोर्स में तैनाती के लिए 13 भाषाओं में ली गई थी। जिन अभ्यार्थियों

.

इन सभी की परीक्षा एक वर्ष पूर्व हुई थी, जबकि जो युवक बीएसएफ में प्रशिक्षण के लिए ज्वनिंग के लिए आए थे उनसे दलाल ने संपर्क 3 से 4 माह पूर्व ही किया था। अब तक की पड़ताल में जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार रायपुर सेंटर पर तैनात कर्मचारी ने दलाल के माध्यम से ऐसे चयनित अभ्यार्थियों के स्थान पर डील की जो सलेक्ट होने के बाद प्रशिक्षण पर नहीं करना चाहते थे। जिन अभ्यार्थियों का सलेक्शन हुआ था उनमें से अधिकांश को अन्य नौकरी मिल गई थी, इसलिए रैकेट ने ऐसे नाम पता कर आवेदकों से डील की।

रायपुर केंद्र इसलिए संदेश पड़ताल में यह तथ्य सामने आया है कि टेकनपुर में ज्वनिंग के लिए पहुंचे आवेदक के फायनल नियुक्ति पत्र रायपुर केंद्र में मेडिकल परीक्षण के बाद जारी किए थे। यहां तीन स्तर पर परीक्षण किया था। परीक्षण में कौन से अभ्यार्थी शामिल हुए थे और कैसे वह सेंटर के परीक्षण में पकड़ में आने से बचे थे।

कब हुई भर्ती: सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), एसएसएफ व असम रायफल में आरक्षक के पद के लिए जनवरी 2024 से परीक्षा हुई थी। इसमें 26146 पदों पर 2799 महिला आरक्षक शामिल थी। सीआईएसएफ के अधिक 11025 व बीएसएफ के 6174 पद थे।

दलालों को पकड़ने टीम गई है ^अभ्यार्थियों व संदेही दलालों के पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। दलाल व मूल अभ्यार्थी के पकड़े जाने के बाद रैकेट का खुलासा होगा। -इला टंडन, थाना प्रभारी रायपुर केंद्र के कर्मचारी शामिल हैं जिन फर्जी अभ्यार्थियों को पकड़ा गया है उनकी परीक्षा जनवरी से अप्रैल 2023 तक आयोजित हुई थी। जबकि जिन अावेदको‌ को पकड़ा गया है उनसे दलालों ने नौकरी की डील लगभग दो-तीन माह पहले की थी। नियुक्ति पत्र जारी करने वाले रायपुर केंद्र के कर्मचारियों के शामिल होने का संदेह है। जांच की जा रही है। -धर्मवीर सिंह, एसएसपी, ग्वालियर

#रयपर #सटर #स #हई #थ #गडबड #बएसएफ #म #परकष #पस #कर #ज #जवइन #करन #नह #आए #ऐस #अभयरथय #क #नम #स #कगज #दकर #दसर #क #भज #Gwalior #News
#रयपर #सटर #स #हई #थ #गडबड #बएसएफ #म #परकष #पस #कर #ज #जवइन #करन #नह #आए #ऐस #अभयरथय #क #नम #स #कगज #दकर #दसर #क #भज #Gwalior #News

Source link