0

Driving Training: छतरपुर में सबसे पहले शुरू होगा मध्य प्रदेश का पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर

मध्य प्रदेश में सबसे पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर छतरपुर जिले में शुरू होगा। इस सेंटर का संचालन तपस्या साई बाबा जन कल्याण शिक्षा प्रसाद समिति करेगी। सेंटर से प्रमाण पत्र मिलने के बाद परिवहन विभाग की ओर से परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

By Brajendra verma

Publish Date: Fri, 07 Feb 2025 06:00:00 AM (IST)

Updated Date: Fri, 07 Feb 2025 06:00:00 AM (IST)

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी खुलेंगे ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. भोपाल, सतना, सिंगरौली में तेजी से चल रहा काम।
  2. बैतूल सहित सतना, दमोह, पन्ना, धार में भी बनेंगे।
  3. ट्रेनिंग के बाद में सेंटर से दिया जाएगा प्रमाण पत्र।

ब्रजेंद्र वर्मा, भोपाल(Driving Training Centre)। मध्य प्रदेश में सबसे पहला ड्राइविंग सेंटर छतरपुर जिले में शुरू होगा। इस माह सेंट्रल इंस्टिट्यूट आफ रोड ट्रासपोर्ट(सीआईआरटी)पुणे से तकनीकी, फाइनेंस, सुपरविजन की तीन अलग-अलग टीम सेंटर की जांच करने आएंगी।

सेंटर से मिलेगा प्रमाण पत्र

सीआईआरटी से हरी झंडी मिलने के बाद परिवहन विभाग की देखरेख में तपस्या साई बाबा जन कल्याण शिक्षा प्रसाद समिति ट्रेनिंग सेंटर का संचालन शुरू करेगी। इसके बाद से सेंटर से प्रमाण पत्र के अधार पर आरटीओ की ओर से परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बेहतर होगी

naidunia_image

इस नई व्यवस्था से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया और बेहतर व पारदर्शी होगी। समिति के संचालक डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि छतरपुर में सेंटर का काम पूरा हो चुका है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप(पीपीपी)मोड पर छतरपुर में रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर(आरडीटीसी)बनकर तैयार है।

सड़क हादसों को कम करना है उद्देश

इसमें साढ़े पांच एकड़ जमीन व छह करोड़ रुपये से अधिक खर्चा आया है। केंद्र सरकार के सहयोग से सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। जिससे कुशल ट्रेनिंग लेने वालों के ही ड्राइविंग लाइसेंस बन सकें। संचालन शुरू करने के लिए पुणे से सीआईआरटी की अनुमति मिलनी है। संभवत: दो महीने में सेंटर का संचालन शुरू होने की उम्मीद हैं।

भोपाल में 60 प्रतिशत काम पूरा

भोपाल में भी रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर(आरडीटीसी)का निर्माण हो रहा है। बंगरसिया में साढ़े पांच एकड़ जमीन में सेंटर बन रहा है। इसके लिए शासन से 5.5 करोड़ और 92 लाख संबंधित एजेंसी पैसा लगा रही है। इस वर्ष में भोपाल का सेंटर भी शुरू हो सकता है। इसके अलावा बैतूल में भी आरडीटीसी का काम शुरू होना है।

तीन जिलों में बनेंगे डीटीसी

naidunia_image

मध्य प्रदेश के तीन जिलों में डिस्ट्रिक्ट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर(डीडीटीसी)बनेंगे। इनमें सतना, दमोह, सिंगरौली को शामिल किया गया। पन्ना में भी डीटीसी बनना है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह व्यवस्था सफल होने पर प्रदेश के सभी जिलों में भविष्य में आरडीटीसी व डीडीटीसी शुरू होंगे।

फिर क्षेत्रीय व जिला परिवहन अधिकारी सेंटरों से मिलने वाले ट्रेनिंग प्रमाण पत्रों के आधार पर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया करेंगे।

केंद्र सरकार की योजना

ड्राइविंग सेंटर शुरू करने की प्रदेश में केंद्र सरकार योजना है। छतरपुर, बैतूल सहित अन्य जिलों में भी सेंटर शुरू होने हैं। भोपाल में भी सेंटर बन रहा है। भविष्य में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की जो व्यवस्था शुरू की जाएगी, उसका पालन कराया जाएगा। – विवेक शर्मा, परिवहन आयुक्त

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-madhya-pradesh-first-driving-training-centre-to-open-in-chhatarpur-8379358
#Driving #Training #छतरपर #म #सबस #पहल #शर #हग #मधय #परदश #क #पहल #डरइवग #टरनग #सटर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-madhya-pradesh-first-driving-training-centre-to-open-in-chhatarpur-8379358