0

विक्की ने शेयर किया कटरीना से पहली मुलाकात का किस्सा: बोले- बैकस्टेज पहली बार मिले, मुझे पता नहीं था कि वो मुझे जानती हैं

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी लव स्टोरी को लेकर काफी प्राइवेट रहे हैं। आमतौर पर दोनों की पहली मुलाकात के बारे में कहा जाता है कि वो जोया अख्तर के घर पर मिले थे। फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने वाइफ कटरीना कैफ से अपनी पहली मुलाकात को बारे में नई बात बताई है।

शो होस्टिंग के दौरान पहली बार मिले

पिंकविला से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘मैं शो की मेजबानी कर रहा था और मुझे लगता है कि यह पहली बार था, जब मैं उनसे मिला और हमारी बात हुई। स्टेज पर तो कान में इयर पीस लगा होता है। लोग पीछे से गाइड करते रहते हैं कि ऐसा करो, वैसा करो। सबकुछ स्क्रिप्टेड होता है। लेकिन स्टेज के पीछे यह पहली बार था जब हमने एक-दूसरे को फॉर्मेली इंट्रोडक्शन दिया।

जब इंटरव्यू में विक्की से पूछा गया कि क्या वो कटरीना से मिलने से घबरा रहे थे? ‘छावा’ एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा- ‘नहीं, मैं क्यों घबराऊंगा? वह बेहद प्यारी थीं। मुझे नहीं पता था कि वह मुझे जानती होंगी,लेकिन वह बेहद प्यारी थीं।’

विक्की-कटरीना 2019 में पहली बार ऑफिशियली मिले थे।

विक्की-कटरीना 2019 में पहली बार ऑफिशियली मिले थे।

पहली बार हमने कैमरा के सामने बात की थी

विक्की कटरीना से मुलाकात पर आगे कहते हैं- ‘पहले कुछ समय तक कुछ भी प्लान नहीं था। हम मिलने या बात करने का प्लान नहीं करते थे। पहली बार जब हमने एक-दूसरे से बात की तो वह एक इंटरव्यू था। जहां, हर तरफ कैमरा ऑन था। मुझे लगता है, कुछ चीजें बस होने के लिए ही होती हैं। कभी-कभी आपको एहसास होता है कि यह सभी मुश्किलों के बावजूद हो रहा है और ऐसा ही हुआ। एक प्वाइंट के बाद हमने इस पर सवाल उठाना और एनलाइज करना बंद कर दिया और कमिटेड हो गए।’

विक्की और कटरीना ने 2021 में की थी शादी

विक्की कौशल और कटरीना कैफ लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर, 2021 को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने राजस्थान के माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे। उनकी शादी में हल्दी, मेहंदी, संगीत, जयमाला और सात फेरे सहित सभी पारंपरिक रीति-रिवाज शामिल थे।विक्की कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि कल्चरल डिफरेंस होने के बाद भी कैसे कटरीना पंजाबी खाने और रीति-रिवाज को अपनाने की कोशिश करती हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#वकक #न #शयर #कय #कटरन #स #पहल #मलकत #क #कसस #बल #बकसटज #पहल #बर #मल #मझ #पत #नह #थ #क #व #मझ #जनत #ह
2025-02-07 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvicky-shared-the-story-of-his-first-meeting-with-katrina-134426518.html