0

मुरैना में आज 6 घंटे बिजली कटौती: 11 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी सप्लाई, शेड्यूल जारी – Morena News

मुरैना में आजको बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी के प्रबंधक ने जानकारी दी है कि लाइन मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

.

इन इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई…

कोतवाली फीडर से जुड़े क्षेत्र-

  • नेहरू पार्क
  • महादेव नाका
  • रूई की मंडी चौराहा
  • लोहिया बाजार
  • सदर बाजार
  • छोटी बजरिया
  • हनुमान चौराहा
  • पंसारी बाजार
  • मारकंडेश्वर बाजार
  • पुरानी कलेक्ट्रेट के पीछे वाला क्षेत्र
  • कोतवाली पड़ाव
  • सिकरवारी बाजार
  • बिहारी जी पड़ाव
  • लौहार गली
  • तेली पाड़ा
  • कुलियाना मोहल्ला

कब्रिस्तान फीडर से जुड़े क्षेत्र-

  • मॉडल स्कूल
  • नाला नंबर 02
  • नाउपुरा
  • कब्रिस्तान रोड
  • आयशा मस्जिद
  • हीरामन मंदिर वाला क्षेत्र
  • नेकारी डी.पी. वाला क्षेत्र

#मरन #म #आज #घट #बजल #कटत #स #शम #बज #तक #बद #रहग #सपलई #शडयल #जर #Morena #News
#मरन #म #आज #घट #बजल #कटत #स #शम #बज #तक #बद #रहग #सपलई #शडयल #जर #Morena #News

Source link