आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रथम समाधि दिवस
शहर के गांधी चौराहे पर गुरुवार की रात जैन समाज की ओर से आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित करके आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र की आरती उतारी और
.
संत शिरोमणि की स्मृति में समर्पित कार्यक्रम
आयोजन समिति के सदस्य श्रीपाल नायक ने बताया कि संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला और भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव सहित जैन समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने भजनों के माध्यम से आचार्य विद्यासागर महाराज को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
एकजुटता का संदेश देता जैन समाज का आयोजन
कार्यक्रम देर रात तक चला, जिसमें जैन समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस आयोजन ने जैन समाज की एकजुटता और आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रति समर्पण को प्रदर्शित किया।
#आचरय #वदयसगर #महरज #क #परथम #समध #दवस #गध #चरह #पर #जन #समज #न #दप #जलकर #द #शरदधजल #भजन #स #कय #यद #Tikamgarh #News
#आचरय #वदयसगर #महरज #क #परथम #समध #दवस #गध #चरह #पर #जन #समज #न #दप #जलकर #द #शरदधजल #भजन #स #कय #यद #Tikamgarh #News
Source link