डोनाल्ड ट्रंप ने लिया ऐसा फैसला कि ट्रांसजेंडर्स कम्यूनिटी को लगा झटका! खेल से जुड़ा है मामला
Last Updated:
Donald Trump Ban Transgender Community: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल में उन ऑर्डर पर साइन किए जिसमें महिला खेल में ट्रांसजेंडर्स को बैन करने का प्रावधान है.
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल में उन ऑर्डर पर साइन किए जिसमें महिला खेल में ट्रांसजेंडर्स को बैन करने का प्रावधान है. इसके तहत अब ट्रांसजेंडर्स महिला खेलों में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे. इस आदेश का नाम ‘कीपिंग मेन आउट ऑफ वीमेंस स्पोर्ट्स’ हैं. हालांकि, यह सिर्फ अमेरिका के खेलों के लिए हैं. इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन ने इसपर कुछ नहीं कहा है.
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह लॉस एंजिल्स में 2028 में अमेरिकी धरती पर खेलों की वापसी से पहले ट्रांसजेंडर एथलीटों पर अपने नियमों को बदलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर दबाव डालेंगे. उन्होंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को आईओसी को “यह स्पष्ट करने” का आदेश दिया है कि “हम चाहते हैं कि वे ओलंपिक और इस बिल्कुल हास्यास्पद विषय से जुड़ी हर चीज को बदल दें.”
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने होमलैंड सिक्योरिटी प्रमुख क्रिस्टी नोएम को “महिला एथलीट के रूप में खुद को बताते हुए धोखाधड़ी से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास करने वाले पुरुषों द्वारा किए गए वीजा आवेदनों को अस्वीकार करने का निर्देश दिया है.”
हालांकि, एनसीएए ने कहा कि जन्म के समय महिला एथलीट जिसने हार्मोन थेरेपी (उदाहरण के लिए टेस्टोस्टेरोन) शुरू कर दी है. वह महिला टीम के साथ अभ्यास कर सकती है. लेकिन वह चैंपियनशिप के लिए टीम में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकती. नेशनल कॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन (NCAA) ने 6 फरवरी को ट्रांसजेंडर एथलीटों के लिए अपनी भागीदारी नीति में बदलाव किया. जिसमें महिलाओं के खेलों में प्रतिस्पर्धा को केवल उन एथलीटों तक सीमित कर दिया गया जिन्हें जन्म के समय महिला माना गया था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 07, 2025, 08:38 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने लिया ऐसा फैसला कि ट्रांसजेंडर्स कम्यूनिटी को लगा झटका!
[full content]
Source link
#डनलड #टरप #न #लय #ऐस #फसल #क #टरसजडरस #कमयनट #क #लग #झटक #खल #स #जड #ह #ममल