बगीचे की जमीन पर संचालित हाे रहा स्कूल।
खंडवा के रामनगर स्थित एक कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड ने बगीचे के लिए आरक्षित जमीन को बेच दिया। जमीन को नर्सरी स्कूल का भूखंड बताकर बेचा गया। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने मिलीभगत कर 10 हजार स्क्वायर फीट के प्लॉट को सस्ते दाम में बेच दिया। वहीं खरीददार
.
कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त भोपाल से 14 दिन में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। इससे पहले कॉलोनी वासियों ने जिला प्रशासन से लेकर आला अफसरों से न्याय की गुहार लगाई थी। किसी ने एक नहीं सुनी। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की। रहवासियों के अनुसार उनके अधिवक्ता आदित्य खंडेकर की ओर से आवेदन कोर्ट में दिया गया। मामले में कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
कोर्ट के नोटिस के बाद विभागीय अधिकारी रहवासियों से संपर्क करने में जुटे हैं। रहवासी बगीचे की भूमि मुक्त कराने पर अड़े हुए हैं। इससे पहले कलेक्टर की जनसुनवाई में 15 बार आवेदन दे चुके है। एसडीएम ने मौके पर जाकर जांच भी की। लेकिन प्रशासन जांच पर जांच के नाम पर मामले को दबाए हुए हैं। न्याय नहीं मिला तो रहवासी दस्तावेज के साथ कोर्ट पहुंचे। मामले में स्थानीय अधिकारी कार्रवाई का आश्वासन देते रहे और कोर्ट ने अब कार्रवाई शुरू की है। इसकी सूचना से अफसरों में खलबली मची है।
डीईओ, एसडीएम ने मार्च तक का समय दिया
इधर, हायर सेकेंडरी स्कूल (लखनलाल बिजोरिया विद्या मंदिर) संचालित किए जाने के मामले में तत्कालीन कलेक्टर ने एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजकर जांच कराई थी। मौके पर नर्सरी की जगह हायर सेकेंडरी स्कूल का संचालन होना पाया गया। रहवासी सुभाष जात्रे के मुताबिक, स्कूल के संबंध में कार्रवाई किए जाने को लेकर एसडीएम ने मार्च तक आश्वासन दिया है।
#बगच #क #जमन #पर #खल #हयर #सकडर #सकल #हईकरट #क #हउसग #बरड #क #दन #म #जवब #दन #क #आदश #Khandwa #News
#बगच #क #जमन #पर #खल #हयर #सकडर #सकल #हईकरट #क #हउसग #बरड #क #दन #म #जवब #दन #क #आदश #Khandwa #News
Source link